Sun Transit 2020: 1 महीने तक करें ये काम, समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान

Saturday, Mar 14, 2020 - 07:03 AM (IST)

Follow us on Instagram

आज प्रात: 11: 54 पर सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। फिर 13 अप्रैल की शाम 8: 23 तक वे यहीं रहेंगे। अत: वर्तमान दिन को मीन संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। भारतीय ज्योतिष विद्वान सूर्यदेव को सकारात्मकता का प्रतीक और आत्मा का कारक मानते हैं। जिन लोगों का सूर्य स्ट्रांग होता है उन्हें लाइफ में मनचाहा सुख, रिस्पेक्ट और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। पिता के साथ अच्छी दोस्ती होती है। 13 अप्रैल तक 12 राशियों पर सूर्यदेव के इस गोचर के विभिन्न प्रभाव रहेंगे। अशुभ फलों से बचने और समाज में अपने मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए 1 महीने तक अपनी राशि अनुसार करें ये काम-

मेष- हर रोज़ सुबह तांबे के लोटे में लाल रोली डालकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं। फिर अपने मस्तक पर लाल रोली का तिलक लगाएं।

वृष- रविवार को गुड़ या शक्कर का दान करें। सूर्य देव की किरणों में बैठकर आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन- ताम्बे का छल्ला पहनें, सूर्यदेव के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

कर्क- सुबह सूर्य को जल अर्पित करते समय ॐ आदित्याय नमः मंत्र का जाप करें। 

सिंह- सूर्य देव को लाल फूल चढ़ाएं। किसी विद्वान से सलाह लेकर माणिक्य रत्न पहन सकते हैं।

कन्या- रविवार को लाल फलों अथवा खाने वाली वस्तुओं का दान करें। ताम्बे का छल्ला भी लाभ देगा लेकिन किसी विद्वान से पूछकर धारण करें। 

तुला- प्रतिदिन सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। रविवार का व्रत रखें। 

वृश्चिक- किसी विद्वान से परामर्श के बाद चांदी का कड़ा या छल्ला पहनें। हर रोज़ सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें। 

धनु- विद्वान से पूछकर माणिक्य पहना जा सकता है। सूर्य देव की किरणों में बैठकर आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
 
मकर- रविवार का व्रत रखें और लाल रंग की चीज़ों या तांबे की वस्तुओं का दान करें।  

कुंभ- प्रतिदिन सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ दें। फिर पवित्र होकर सूर्य को जल अर्पित करें।

मीन- रविवार को सात्विकता का ध्यान रखें। ब्रह्मचर्य का पालन करें। हर रोज़ आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।  

Niyati Bhandari

Advertising