सुल्तानपुर लोधी घटना में पुलिस की भूमिका ठीक नहीं : धामी

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 09:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब यादगिरी नवाब कपूर सिंह छावनी निहंग सिंहों सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना की गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर की ओर से जांच रिपोर्ट लेने के पश्चात शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि इसमें पुलिस की भूमिका ठीक नहीं थी। 

उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए था कि वह दोनों दलों को बिठाकर मामले का समाधान करती, परंतु पुलिस की ओर से जिस ढंग से गुरुद्वारा साहिब की मान मर्यादा को आंखों से दूर करके हस्तक्षेप किया गया है, उसके साथ पंजाब सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में आई है।

धामी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान के मामले सीधे तौर पर संगत की भावनाओं से जुड़े हुए होते हैं, परंतु सरकार इसको आम ले रही है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान गृहमंत्री होते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से गुरुद्वारा साहिब में हस्तक्षेप और मर्यादा की उल्लंघना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। 

उन्होंने संगत को अपील की कि वह भयभीत न हो और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से संबंधित सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा साहिबान में होने वाले समागमों में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News