बालाटाल बैस केंप छावनी में तब्दील, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Saturday, Jun 24, 2017 - 12:46 PM (IST)

अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरु होने वाली है। यात्रा शुरू होने से पहले पंजाब केसरी की टीम आप तक पल-पल की खबर पहुंचा रही है।


पंजाब केसरी की टीम ने घाटी का मुआयाना किया और पाया कि बालाटाल बैस केंप को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।


सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, 10 गढ़वाल सेना,एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तेदी से लोगों की सुरक्षा पर लगी हुई हैं। 



वहीं दूसरी और लंगर लगाने वालों में भी काफी उत्साह है। इसमें अमरनाथ सेवा मंडल करनाल, नीलकंठ वेलफेयर ट्रस्ट बठिंडा, हर हर महादवे मानसा, पंचकूला से सबलो और अमरनाथ सेवा मंडल अलीगढ़ शामिल हैं।


बालटाल से लेकर गुफा तक कुल 16 लंगर लगे हुए हैं, वहीं सबलो के सदस्य हर्ष ने बताया कि हमारे पास श्रद्धालुओं के रहने के लिए और मेडिकल तथा लंगर की व्यवस्था है। बस हमें तो भक्तों का इंतजार है और रक्षा बंधन तक हमारे लंगर लगे रहेंगे। 

 

 

 

Advertising