Story of Lord Shiva: जब भगवान शिव के लिए प्रेरणास्त्रोत बना किसान, ये कथा आपको भी करेगी Motivate
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Story of Lord Shiva: कहते हैं कि एक बार इंद्र किसी कारणवश पृथ्वी वासियों से नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि 12 वर्ष तक वर्षा नहीं करनी है। किसी ने उनसे पूछा कि क्या सचमुच 12 वर्ष तक बरसात नहीं होगी।
इंद्र ने कहा, ‘‘हां, यदि कहीं शिवजी डमरू बजा दें तो वर्षा हो सकती है।’’
इंद्र ने जाकर शिवजी से निवेदन किया कि भगवन, आप 12 वर्ष तक डमरू न बजाएं। शिवजी ने डमरू बजाना बंद कर दिया। 3 वर्ष बीत गए, एक बूंद पानी नहीं गिरा। सर्वत्र हाहाकार मच गया। एक दिन शिव-पार्वती कहीं जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक किसान हल-बैल लिए खेत जोत रहा है। उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ। दोनों किसान के पास गए और कहने लगे, ‘‘क्यों भाई, जब आपको पता है कि आने वाले 9 वर्षों में भी बरसात नहीं होगी तो तुम खेत की जोताई क्यों कर रहे हो?’’
किसान ने कहा, ‘‘वर्षा का होना-न होना मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मैंने यदि हल चलाना छोड़ दिया तो 12 साल बाद न तो मुझे और न ही मेरे बैलों को हल चलाने का अभ्यास रहेगा। हल चलाने का अभ्यास बना रहे इसलिए हल चला रहा हूं।’’
किसान की बात सुनकर पार्वती ने शिवजी से कहा कि स्वामी 3 साल हो गए आपने डमरू नहीं बजाया, अभी 9 साल और नहीं बजाना है। कहीं आप भी डमरू बजाने का अभ्यास न भूल जाएं। शिवजी ने सोचा बात तो सही है। डमरू बजाकर देख लेना चाहिए। वह डमरू बजाकर देखने लगे। उनका डमरू बजते ही पानी झर-झर बरसने लगा।
उक्त कथा का सार संदेश यही है कि मनुष्य को अपना प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए।