Stock Market Astrology: तुला में आएंगे बुध, बाजार में होगी रिकवरी
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकल में इस सप्ताह बुध का राशि परिवर्तन होगा और बुध इस सप्ताह 3 अक्तूबर को सुबह 3.47 पर तुला राशि में गोचर करेंगे और बुध के इस गोचर के साथ ही कन्या राशि में बनी सूर्य और बुध की युति टूट जाएगी। इसके साथ ही बुध उदय भी हो जाएंगे। बुध ट्रेड के कारक हैं और बुध का उदय होना बाजार के लिहाज से अच्छा है। इस सप्ताह बाजार निचले स्तरों से रिकवरी करता हुआ नजर आ सकता है। चन्द्रमा इस सप्ताह पहले तीन दिन गुरु के सामने रहेंगे जबकि 3 अक्तूबर को मंगल और बुध के केंद्र में आ जाएंगे। चन्द्रमा की पॉजिटिव स्थिति बाजार के मूड को पॉजिटिव रख सकती है।
29 सितंबर को चन्द्रमा धनु राशि में मूला नक्षत्र में गुरु के सामने गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में कुछ हद तक रिकवरी देखने को मिल सकती है और बाजार की दिशा पॉजिटिव रह सकती है।
30 सितंबर को चन्द्रमा शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में गुरु के सामने गोचर करेंगे लिहाजा इस से बाजार में तेजी का रुख बन सकता है और ब्यूटी, लग्जरी और एंटरटेनमेंट से संबंधित कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
1 अक्तूबर को चन्द्रमा सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में धनु राशि में गुरु के सामने रहेंगे और दोपहर करीब ढाई बजे राशि बदलेंगे। इसके बाद बाजार की दिशा बदल सकती है लेकिन इस से पहले बाजार में तेजी रह सकती है।
2 अक्तूबर को गांधी जयंती और विजय दशमी के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहेंगे जबकि 3 अक्तूबर को बुध सुबह 3.47 पर राशि बदलेंगे और तुला राशि में मंगल के साथ युति करेंगे। चन्द्रमा का गोचर मंगल और बुध के केंद्र में होगा और चन्द्रमा मकर राशि में अपने ही श्रवण नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दिन कोई भी ट्रेड ध्यान पूर्वक बाजार की चाल को देख कर ही करें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728