Stock Market Astrology: 4 फरवरी को मार्गी होंगे गुरु, बाजार में आएगी स्थिरता
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 09:57 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में पिछले सप्ताह शुक्र ने राशि परिवर्तन किया है और शुक्र अब मीन राशि में राहु के साथ गोचर कर रहे हैं। हालांकि मंगल और शनि का षडाष्टक योग अब टूट चुका है लेकिन मंगल अभी वक्री अवस्था में हैं और शनि अब भी सूर्य और बुध के साथ षडाष्टक योग में हैं। इस सप्ताह गुरु 4 फरवरी को मार्गी हो जाएंगे और गुरु का मार्गी होना बाजार और सोने दोनों के लिए अच्छा है। हालांकि बुध अस्त स्थिति में हैं लेकिन इसके बावजूद बुध सूर्य की युति का बाजार पर पॉजिटिव असर होगा।
2 फरवरी को रविवार के दिन शनि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में आ गए हैं ।
3 फरवरी को चन्द्रमा शुक्र और राहु के साथ बुध के रेवती नक्षत्र में मीन राशि में गोचर करेंगे इस से बाजार में तेजी की धारणा बन सकती है।
4 फरवरी को गुरु वृषभ राशि में मार्गी हो जाएंगे और गुरु का मार्गी होना बैंकिंग शेयरों के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा।
गुरु पिछले साल 1 मई से वृषभ राशि में थे और 9 अक्टूबर तक मार्गी अवस्था में रहे। गुरु की इस मार्गी अवस्था में बैंक निफ्टी में हमने 5 हजार अंक की तेजी देखी। अब गुरु फिर से 120 दिन के लिए वृषभ राशि में मार्गी होंगे लिहाजा यहां से बैंकिंग सेक्टर में अच्छी ख़बरें शुरू हो सकती हैं। चन्द्रमा इस दिन केतु के अश्वनी नक्षत्र में रहेंगे इस से आई टी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
5 फरवरी को चन्द्रमा शुक्र के भरनी नक्षत्र में गोचर करेंगे और किसी भी दृष्टि प्रभाव से मुक्त रहेंगे लिहाजा इस दिन हमें ब्यूटी, लग्जरी, एंटरटेनमेंट, रियल एस्टेट, एफ एम सी जी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
6 फरवरी को सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और चन्द्रमा सूर्य के कृतिका नक्षत्र में अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे और गुरु के साथ गज केसरी योग का निर्माण करेंगे। चन्द्रमा की यह मजबूत स्थिति बाजार में तेजी लाने का काम करेगी और वित्तीय कंपनियों और बैंकिंग शेयरों में ख़ास फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
7 फरवरी को बुध भी धनिष्ठा नक्षत्र में आ जाएंगे और सूर्य के साथ नक्षत्र संबंध बनाएंगे जबकि चन्द्रमा नक्षत्र में गुरु के साथ वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होगा लेकिन अंत में बाजार पॉजिटिव क्लोजिंग दे सकते हैं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728