Stock Market Astrology: 35 दिन के लिए अस्त हुए बुध, कन्या राशि में आएंगे सूर्य, बाजार में संभल कर करें ट्रेड
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 08:43 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: पिछले सप्ताह बाजार बंद होने के बाद ट्रेड के कारक ग्रह बुध 15 सितंबर को अस्त हो गए हैं और अब 20 अक्तूबर तक 35 दिन के लिए अस्त रहेंगे। इस अवधि के दौरान बुध 23 सितंबर को अपनी उच्च राशि कन्या में भी गोचर करेंगे और उदय होने से पहले 10 अक्तूबर को तुला राशि में भी जाएंगे।
कुल मिला कर अपनी उच्च राशि कन्या में रहने के दौरान बुध अस्त स्थिति में ही रहेंगे। बुध ट्रेड के कारक ग्रह हैं और बुध का अस्त होना बाजार के लिए अच्छा नहीं है। इसके अलावा सूर्य भी 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे और 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगेगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में अदृश्य है लेकिन इसका वैश्विक प्रभाव नजर आ सकता है, जिससे भारतीय बाजार भी प्रभावित हो सकते हैं।
यह समय बाजार में संभल कर और सोच कर पोजीशन बनाने का है। किसी तरह की जल्दबाजी बाजार में नुकसान करवा सकती है। इसी अवधि के दौरान पितृ पक्ष भी चलेगा और 2 अक्तूबर तक पितृ पक्ष रहेगा।
16 सितंबर को चन्द्रमा कुंभ राशि में मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेगा और सूर्य व शनि के मध्य रहेगा। चन्द्रमा का पीड़ित अवस्था में होना निवेशकों के लिए कन्फ्यूजन का काम करेगा और निवेशक कॉन्फिडैंस के साथ पोजीशन नहीं बना पाएंगे।
लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 17 सितंबर को चन्द्रमा का गोचर दोपहर 2 बजे तक राहु के शतभिषा नक्षत्र में होगा और इसके बाद चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेगा। इस दिन दोपहर 2 बजे तक बाजार की स्थिति उतार-चढ़ाव वाली रहेगी और 2 बजे के बाद बाजार की चाल में पॉजिटिव बदलाव आ सकता है।
18 सितंबर को चन्द्रमा का गोचर सुबह 11 बजे तक गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में रहेगा, जबकि इसके बाद चन्द्रमा शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में आ जाएगा। इससे बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है। 19 सितंबर को चन्द्रमा का गोचर बुध के रेवती नक्षत्र में होगा और बुध इस समय अस्त स्थिति में होगा।
लिहाजा बाजार में इस दिन संभल कर ट्रेड करना चाहिए और लंबी अवधि की पोजीशन बनाने से बचना चाहिए। 20 सितंबर को चन्द्रमा केतु एक अश्वनी नक्षत्र में मेष राशि में गोचर करेगा। लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है लेकिन आई.टी. सैक्टर से संबंधित कंपनियों के शेयरों पर फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728