Stock Market Astrology : 26 दिन के लिए अस्त हुए बुध, दायरे में रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:38 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में ट्रेड के कारक ग्रह बुध 2 अगस्त शाम को अस्त हो गए हैं और 28 अगस्त तक अस्त स्थिति में ही रहेंगे। 5 अगस्त को शुरू हो रहे सप्ताह की शुरूआत प्रतिपदा तिथि से होगी और शाम 6 बजे तक प्रतिपदा तिथि ही रहेगी। यह शुक्ल पक्ष है लिहाजा चन्द्रमा इस सप्ताह कमजोर रहेगा और निवेशकों में कॉन्फिडैंस नहीं बन पाएगा लेकिन बाजार में गिरावट का सिलसिला इस सप्ताह थम सकता है और यहां से बाजार कंसोलिडेशन की शुरूआत करेगा। बाजार इस सप्ताह एक दायरे में घूमता नजर आ सकता है।
5 अगस्त को चन्द्रमा बुध के अश्लेषा नक्षत्र में सिंह व कर्क राशि में गोचर करेगा। लिहाजा बाजार में सामान्य कारोबार होगा लेकिन बाजार के अंतिम आधे घंटे में चन्द्रमा द्वारा नक्षत्र परिवर्तन किए जाने के बाद उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। लिहाजा 5 अगस्त को बाजार में पोजीशन बनाने से पहले सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।
6 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर केतु के मघा नक्षत्र में होगा और इस दौरान चन्द्रमा सिंह राशि में सूर्य और बुध के साथ गोचर करेंगे तथा स्थिर राशि में चन्द्रमा का गोचर बाजार में थोड़ी स्थिरता ला सकता है। 7 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में होगा। इस दौरान बाजार में लग्जरी, ब्यूटी, एंटरटेनमैंट कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
8 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर कन्या राशि में सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में होगा। इस दौरान चन्द्रमा राहु और केतु के मध्य रहेगा। लिहाजा सरकारी सैक्टर की कंपनियों के अलावा आई.टी. कंपनियों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
9 अगस्त को चन्द्रमा का गोचर अपने ही हस्ता नक्षत्र में होने के कारण बाजार में स्थिति उतार-चढ़ाव वाली रहेगी।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728