बुध और मंगल की बदलती चाल से होगा Market का बेड़ा पार या होगा भारी नुकसान

Sunday, Nov 03, 2019 - 09:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (6 से 12 नवम्बर तक) के दौरान दो सितारे-बुध तथा मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हैं। बुध वृश्चिक राशि पर से वापिस तुला राशि पर आता है जबकि मंगल कन्या राशि पर से निकल कर तुला राशि पर दाखिल होता है। इस तरह आलोच्य सप्ताह के दौरान ग्रह योग में दो बार फेरबदल होता है। टूटते-बनते ग्रह योगों तथा सितारों की 'ओवर आल' पोजीशन को स्टडी करने से मालूम देता है कि यह सप्ताह अपने संग जोरदार उठा-पटक लेकर आ रहा है। इसलिए बाजार को देख समझ कर काम करना ठीक रहेगा।

सप्ताह के प्रारम्भिक हिस्से में तेजी का प्रभाव रह सकता है, जबकि आखिरी हिस्से में बाजार कुछ अनिश्चित-सा दिख रहा है। इस सप्ताह में 6, 7, 11 नवम्बर खास दिन-वैसे 7 नवम्बर (बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद) तथा 11 नवम्बर को एक तरफे झटके आ सकते हैं। कुछेक मार्कीटों में 6 नवम्बर को भी झटका के साथ बाजार एक तरफ चलने की आशा है।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 7 नवम्बर बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद बना रुख 10 नवम्बर तक चलेगा, फिर 11 नवम्बर को बाजार एक तरफ तो चलेगा, किन्तु जोर के साथ नहीं। कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 7 नवम्बर बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद तेजी बनने की सूरत में आगे दो-तीन दिन तेजी, किन्तु 11 नवम्बर के बाजार रुख पर नजर जरूर रखें। शेयर मार्कीट में 6, 7, 11 नवम्बर के  लिए किसी अच्छे समय पर लगे एकतरफे फल सकते हैं।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं, बाजार इत्यादि में 7 नवम्बर बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद बने रुख को देख कर आगे काम करें। फिर 11 नवम्बर को भी यदि तेजी का असर बना रहता है तो फिर 12 नवम्बर को भी तेजी। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 6, 7, 11 नवम्बर तीनों दिन बाजार झटका के साथ एक तरफ चल सकता है।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 6 नवम्बर एक तरफा झटका आने की आशा। 7 नवम्बर बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद बनी तेजी 10 नवम्बर तक चलेगी। 11 तारीख को भी यदि तेजी बन गई तो फिर तेजी 12 नवम्बर को भी बनी रहेगी। हाजिर मार्कीट में लवाली तथा माल की मांग का जोर रह सकता है। इसलिए बिकवालों को सोच-समझ कर काम करना चाहिए।

Jyoti

Advertising