श्री गुरु तेग बहादुर साहिब 400वां प्रकाश पर्व: अमृतसर से दिल्ली पहुंचे नगर कीर्तन का भव्य स्वागत

Saturday, Apr 10, 2021 - 01:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब से चल कर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे नगर कीर्तन का यहां भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष  मनजिंदर सिंह सिरसा ने संगतों के साथ मिल कर अगवानी की। सिरसा विकासपुरी पहुंचे जहां नगर कीर्तन के स्वागत के लिए संगतों का भारी एकत्र मौजूद था। गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए व अकाल पुरख का शुक्रिया अदा किया। सिरसा ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की अद्वितीय शहादत की बदौलत ही आज भारत का मौजूदा स्वरूप है। गुरु साहिब ने अपनी शहादत दे कर समूची मानवता की रक्षा की तथा हिन्दोस्तां गुरु साहिब की यह कुर्बानी कभी नहीं भूल सकता। सिख गुरू साहिब की बख्शीश के कारण ही आज सिख कौम दुनिया में सेवा व शहादत के लिए जानी जाती है।

Jyoti

Advertising