गुरुद्वारे से ले जाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप, दर्शनी ड्योढ़ी से मिटाया शहीद बाबा दीप सिंह का नाम

Friday, Jul 15, 2022 - 10:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मामला शहीद बाबा दीप सिंह के नाम पर स्थापित गुरुद्वारे में गुरमति विरोधी गतिविधियों का
नूरपुरबेदी:
उपमंडल श्री आनंदपुर साहिब के अधीन पड़ते अड्डा झज्ज चौक के पास अमर शहीद बाबा दीप सिंह के नाम पर स्थापित निजी गुरु घर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में प्रबंधकों द्वारा की जा रही गुरमति विरोधी गतिविधियों को लेकर बाबा राम सिंह महैण के खिलाफ आज विभिन्न सिख संगठनों तथा किसान मोर्चे ने 6 घंटे श्री आनंदपुर साहिब-जालंधर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। 

तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब के हैड ग्रंथी जोगेन्द्र सिंह की अगुवाई में पहुंचे पांच प्यारों ने उक्त विवादित स्थल से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 2 पावन स्वरूप, एक सैंची-पोथी तथा दर्जन से अधिक गुटका साहिब कब्जे में लेकर तख्त साहिब को रवाना किए। 

वहीं तख्त साहिब के मैनेजर गुरदीप सिंह कंग की अगुवाई में एस.जी.पी.सी. ने गुरु घर से निशान साहिब भी हटवा दिया तथा दर्शनी ड्योढ़ी से अमर शहीद बाबा दीप सिंह का नाम स्थायी तौर पर मिटा दिया गया।
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

आज प्रात: 8 बजे झज्ज चौक पर संगत ने चक्का जाम कर दिया था जिस कारण अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर व लुधियाना जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। 

बाबा गुरचरण सिंह, सुखविन्द्र सिंह बड़वा, गुरनैब सिंह जैतेवाल, वीर सिंह बड़वा तथा सुच्चा सिंह मंडेर ने कहा कि गैर-सैद्धांतिक गतिविधियों को अंजाम देकर उक्त स्थल का प्रबंधक पिछले डेढ़ दशक से संगत की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता आ रहा है। 

उसने बड़े पैमाने पर पैसा एकत्रित करके नामी व बेनामी संपत्ति बनाई है जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। एस.जी.पी.सी. इसकी गतिविधियों के खिलाफ जुबान बंद करके बैठी है तथा सरकार वोट बैंक की नीति के तहत इसको शह देती आ रही है।
 

Jyoti

Advertising