Special Trains: त्योहारों के मद्देनजर अमृतसर-मुंबई सेंट्रल के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 07:43 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
फिरोजपुर/जैतो (कुमार, मलहोत्रा, परमजीत, खुल्लर, पराशर): आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे द्वारा आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि 04662/04661 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल -अमृतसर आरक्षित स्पैशल एक्सप्रैस रेलगाड़ी संख्या 04662 अमृतसर से मुंबई सैंट्रल के लिए 24 दिसम्बर और 28 दिसम्बर को सुबह 6.35 बजे अमृतसर से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 17.45 बजे मुंबई सैंट्रल पहुंचेगी।
वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04661 मुंबई सैंट्रल से अमृतसर के लिए 25 दिसम्बर और 29 दिसम्बर को रात्रि 23.05 बजे मुंबई सैंट्रल से प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 10.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि मार्ग में यह स्पैशल रेलगाड़ी जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अम्बाला छावनी, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा, कोटा, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, उधना, वलसाड, वापी तथा बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।