Kundli Tv- इन Special मंत्रों से करें बजरंगबली की पूजा, भाग जाएंगे भूूत-प्रेत

Monday, Sep 24, 2018 - 02:05 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
ज्योेतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी का विशेष पूजा का विधान माना जाता है। इन दोनों दिन लोग बड़े विधि-विधान के साथ बजरंगबली का व्रत-पूजन आदि कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना तो अच्छे फल प्राप्त करवाता ही है लेकिन यदि इस दिन ज्योतिष में दिए गए कुछ उपाय भी किए जाएं तो पवनपुत्र व्यक्ति की सभी कमानाएं पूरी हो जाती है। इसके साथ ही व्यक्ति को हर प्रकार के भय से भी मुक्ति मिल जाती है।   

इस मंत्र का जाप करने से विद्यार्थियों की बल बुद्धि में बढ़ौत्तरी होती है। 

बुद्धिहीन तनु जान के सुमिरो पवन कुमार
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।

व्यक्ति को किसी प्रकार की पीड़ा या रोग है तो मंगलवार या शनिवार के दिन इस मंत्र के जाप मात्र से निवारण हो जाएगा। इसके साथ ही ये स्पेशल मंत्र हर प्रकार के भय का भी नाश करता है। 

हनुमान अंगद रन गाजे हांक 
सुनत रजनीचर भाजे।

लड़की या लड़के के विवाह में विलंब हो रहा है तो किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन इस मंत्र का जाप करें। इससे विवाह शीघ्र होने के योग बनते हैं। 

मास दिवस महुं नाथु न भावा 
तो पुनि मोहि जिअत नहि पावा।
Kundli Tv- कैसे पता करें कि घर में है वास्तु दोष (देखें Video)

Jyoti

Advertising