अंजनी पुत्र का पाना है प्यार तो यहां जानें इसका सबसे आसान तरीका

Friday, Apr 10, 2020 - 01:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शास्त्रों में मंगलवार एवं शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान बताया गया है। यही कारण न केवल बजंरगबली के भक्त बल्कि श्री राम के भक्त भी इन दोनों दिन इनको प्रसन्न करने में लगे रहते है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है श्री राम हनुमान जी की पूजा से प्रसन्न होते हैं और हनुमान जी अपने प्रभु श्री राम की पूजा से खुश होते हैं। मगर इनका पूजा पवनपुत्र हनुमान जी की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका क्या है? इस बार में लोग नहीं जानते और यही कारण है कि लोग बड़े-बड़े अनुष्ठानों आदि नें लगे रहते हैं मगर फिर भी कई बार इनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर पाते। क्योंकि जाने अनजाने वो ऐसी कई गलतियां कर बैठते जिसका कारण उनकी पाज निष्फल हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो बता दें आगे दी गई जानकारी आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकती है। क्योकि आपको बताने वाले हैं मारूति को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका। जिसे करने के लिए आपको किसी तरह की अधिक मेहनत नहीं करनी होगी।

मान्यता है जिस व्यक्ति के जीवन में किसी तरह का संकट या किसी तरह की परेशानी चल रही हो तो उसे आगे बताए गए ज्योतिष उपाय ज़रूर आजमा कर देखने चाहिए। तो चलिए आपके इंतजार को खत्म करते हैं और बताते हैं मारुति भगवान से जुड़े खास व चमत्कारी उपाय व मंत्र

ज्योतिष विशेष5 के अनुसार मंगलवार व शनिवार के दिन अंजनी पुत्र श्री हनुमान जी की पूजा होती है। मगर इस दौरान कुछ बातो का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है। जैसे कि इनकी पूजा में किन चीज़ो का इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें कौन सी चीज़ें अर्पित करनी चाहिए।

सबसे पहले इस का ध्यान रखें कि इनकी पूजा को दौरान सबसे पहले इनकी विभिन्न नामों का जाप कर इनका वंदन करें। जैसे- हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र एवं मारुति आदि। मान्यता है अगर ये जप सच्ची व शुद्ध भाना से किया जाए तो जातक के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं।

इसके अलावा जिस जातक को जीवन के हर महत्वपूर्ण कार्य में रूकावट आ रही हो तो तो हर शनिवार को शाम के समय हनुमान जी के चित्र पर चमेली के तेल व सिंदुर से हनुमान जी का अभिषेक करें। साथ ही साथ इन पर लाल चोला, गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाएं तथा अपनी मनोकामनाए के पूरे होनी का प्रार्थना करें।

संभव हो तो इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी अवश्य करें। मगरइस बात का ध्यान रखें कि इसका पाठ शाम के समय ही करें। जो लोग सुंदरकांड का पाठ करने में सक्ष्म न हो वो श्री हनुमान चालीसा का जप भी कर सकते हैं।

शनिवार के दिन श्रद्धा भाव से घर में ही हनुमान जी के प्रतिमा के समक्ष बैठकर निम्न दिए गए चमत्कारी मंत्र का जप 108 बार उच्चारण करें। इससे शुभ प्रभाव से आपकी किस्मत के बंद द्वार खुद ही खुल जाएंगे।

ॐ आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।।

ध्यान रहे मंत्र जाप करने के बाद हनुमान जी को 5 प्रकार की मिठाई या फलों का भोग लगाकर इसे प्रसाद के रूर में 5 छोटी कन्याओं में बांट दें। ऐसा करने से बजरंग बली आपकी हर इच्छा पूरी करेंगे।

Jyoti

Advertising