सोमवार को करें ये काम, हेल्थ प्रॉब्लम्स कहेंगी Bye-Bye

Monday, Dec 06, 2021 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Somwar Shiv Ji ke Upay: कई बार प्रार्थना भी वह काम करती है जो वैद्य-हकीम भी नहीं कर पाते। इसके अलावा बीमारी में भी कुछ उपाय प्रसिद्ध हैं, जिनका फायदा होने का दावा किया जाता रहा है। हृदय विकार, रक्तचाप के लिए एकमुखी या सोलहमुखी रुद्राक्ष श्रेष्ठ होता है। इनके न मिलने पर ग्यारहमुखी, सातमुखी अथवा पांचमुखी रुद्राक्ष का उपयोग कर सकते हैं। इच्छित रुद्राक्ष को लेकर श्रावण माह में किसी प्रदोष व्रत के दिन अथवा सोमवार के दिन, गंगाजल से स्नान करा कर शिवजी पर चढ़ाएं। फिर संभव हो तो रुद्राभिषेक करें या शिव जी पर ॐ नम: शिवाय’ बोलते हुए दूध से अभिषेक करें। इस प्रकार अभिमंत्रित रुद्राक्ष को गले में पहनें।

किसी भी सोमवार से यह प्रयोग करें। बाजार से कपास के थोड़े से फूल खरीद लें। रविवार शाम 5 फूल, आधा कप पानी में साफ करके भिगो दें। सोमवार को प्रात: उठ कर फूलों को निकाल कर फैंक दें तथा बचे हुए पानी को पी जाएं। जिस पात्र में पानी पीएं, उसे उल्टा कर के रख दें। कुछ ही दिनों में आश्चर्यजनक स्वास्थ्य लाभ अनुभव करेंगे। 

हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के लिए हर सोमवार करते रहने चाहिए ये काम-
गंगा जल में गाय का दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें और इस मंत्र का जाप करें 'ॐ जूं स:'

भगवान शिव के 108 नामों का स्मरण सारा दिन मन ही मन करते रहें।

सुबह और शाम कम से कम 1 माला महामृत्युंजय का जाप करें।

भगवान शिव के वाहन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएं। 

Niyati Bhandari

Advertising