यहां जानें, खाने से जुड़े कुछ नियमों के बारे में !

Sunday, May 12, 2019 - 03:38 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
भोजन ग्रहण करने से पूर्व प्रभु की भांति पृथ्वी, आकाश, वायु, जल व अग्रि  इन पांच तत्वों का स्मरण किया जाता है। अन्न का अनादर कभी भी न करें। नित्य पूजित अन्न बल व तेज की वृद्धि करता है, किंतु खाया हुआ वही अपूजित अन्न दोनों का नाश करता है। भारतीय संस्कृति में भोजन करते समय कुछ नियमों का पालन किया जाता है। यह नियम कोरे अक्षर नहीं अपितु इससे वैज्ञानिकता सिद्ध होती है। 

कभी भी सर ढककर भोजन न करें। 

एकमात्र वस्त्र पहनें व दुष्टों के सम्मुख भोजन न करें। 

जूता, चप्पल पहनकर भोजन न करें। 

ग्रास भली प्रकार कुचला हुआ ही होना चाहिए। 

चारपाई या खाट पर बैठकर भोजन न करें। 

यह विधान इसलिए बनाया गया है क्योंकि शिशु प्राय: बिस्तर पर मल-मूत्र का त्याग कर देते हैं। यथाशक्ति  सफाई रखने पर भी वे कीटाणु नहीं मरते। अगर उसी पर भोजन किया जाए तो यह रोगों को खुला आमंत्रण है। आचमन करके स्वस्थ चित्त से भोजन करें, भोजन करके भली-भांति कुल्ला करें। 

अपनी जूठन न किसी को दें और न ही किसी का जूठा खाएं। 

दिन में एक बार भोजन पर संध्या से पूर्व दूसरी बार भोजन ग्रहण न करें। भोजन को सम्मान की दृष्टि से देखें व प्रसन्नतापूर्वक भोजन करें तथा उसे देखकर उसका अभिनंदन कर हर्ष प्रकट करें। अधिक मात्रा में भोजन करने से रजोगुण व तमोगुण वृत्तियां उत्पन्न होती हैं। भोजन को तब तक भली प्रकार चबाएं जब तक उसमें रस शेष हो। शास्त्रों के अनुसार आधा पेट अन्न से, चौथाई भाग पानी से भरें तथा शेष चौथाई भाग को प्राण वायु संचार के लिए खाली रहने दें।

Jyoti

Advertising