Smile please: वक्त की अदालत में घमंड हार ही जाता है
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: सबसे अच्छा दोस्त आपका अपना दिमाग है। उसे आप खुद कंट्रोल करते हैं। यदि वह आप पर कंट्रोल करता है तो आपका दुश्मन है। ईश्वर से हमेशा प्रार्थना करो कि मुझे किसी के आगे मांगने के लिए हाथ न फैलाना पड़े। दूसरों को देने की शक्ति दें। -बी.के. शिवानी
लोग जिंदगी भर जिससे कभी ठीक ढंग से बात नहीं करते, मरने के बाद उसके मुंह से बार-बार कपड़ा उतार कर पूछते हैं - तू बोलता क्यों नहीं। कैसी अजीब है दुनिया। घमंड न कर प्यारे, रूप, जवानी और धन हमेशा रहने वाले नहीं हैं। ये मोर के पंखों की तरह हैं, पंखों का बोझ ही है जो मोर को उड़ने नहीं देता। -जया किशोरी
मंदोदरी ने रावण को प्रभु श्री राम जी से युद्ध के लिए जाते समय कहा था कि सीता जैसी पतिव्रता नारी का अपमान कभी न करना, वह यदि श्राप दे देगी तो उसे कोई ताकत नहीं टाल सकती। रावण ने कहा, मंदोदरी तू डरपोक है उन तपस्वियों की बातें करती है, तू नहीं जानती कि मेरे जैसा बलशाली पूरी दुनिया में पैदा नहीं हुआ। उसका हश्र सबको पता है। प्रस्तुति : अमरनाथ भल्ला, लुधियाना