Smile please: वक्त की अदालत में घमंड हार ही जाता है

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: सबसे अच्छा दोस्त आपका अपना दिमाग है। उसे आप खुद कंट्रोल करते हैं। यदि वह आप पर कंट्रोल करता है तो आपका दुश्मन है। ईश्वर से हमेशा प्रार्थना करो कि मुझे किसी के आगे मांगने के लिए हाथ न फैलाना पड़े। दूसरों को देने की शक्ति दें।   -बी.के. शिवानी

PunjabKesari Smile please

लोग जिंदगी भर जिससे कभी ठीक ढंग से बात नहीं करते, मरने के बाद उसके मुंह से बार-बार कपड़ा उतार कर पूछते हैं - तू बोलता क्यों नहीं। कैसी अजीब है दुनिया। घमंड न कर प्यारे, रूप, जवानी और धन हमेशा रहने वाले नहीं हैं। ये मोर के पंखों की तरह हैं, पंखों का बोझ ही है जो मोर को उड़ने नहीं देता। -जया किशोरी

PunjabKesari Smile please

मंदोदरी ने रावण को प्रभु श्री राम जी से युद्ध के लिए जाते समय कहा था कि सीता जैसी पतिव्रता नारी का अपमान कभी न करना, वह यदि श्राप दे देगी तो उसे कोई ताकत नहीं टाल सकती। रावण ने कहा, मंदोदरी तू डरपोक है उन तपस्वियों की बातें करती है, तू नहीं जानती कि मेरे जैसा बलशाली पूरी दुनिया में पैदा नहीं हुआ। उसका हश्र सबको पता है। प्रस्तुति : अमरनाथ भल्ला, लुधियाना

PunjabKesari Smile please


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News