Smile please: ये हैं जिंदगी को आसान बनाने के दो तरीके

Sunday, Mar 17, 2024 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: दूसरों को खिला कर खाने वालों के भंडार हमेशा प्रभु कृपा से भरे रहते हैं, उनके भंडार कभी खाली नहीं रहते। प्रभु सबको खिलाकर स्वयं भोग लगाते हैं। प्रभु तो हमारे पैदा होते ही हमारे दूध का प्रबंध कर देते हैं, पर एक इंसान ही ऐसा है जोकि भगवान से सब नियामतें पाने के बाद भी उसका धन्यवाद तक नहीं करता।  -दर्शना भल्ला

दुनिया चाहे आपको कितना भी हारा हुआ माने लेकिन आप कभी अपनी नजरों में हार मत मानना।

बातें नहीं, काम बड़े करो क्योंकि लोगों को सुनाई कम, दिखाई ज्यादा देता है।

परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है, वह सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता।

जिंदगी आसान बनाने के दो तरीके- पहला गुस्से में थोड़ा रुक जाना और दूसरा, गलती में थोड़ा झुक जाना।

सोच को हमेशा अच्छा रखो क्योंकि नजर का इलाज संभव है लेकिन नजरिए का नहीं।

जीवन की यात्रा में आपको दूसरों से ज्यादा अपने आपकी जरूरत है।  प्रस्तुति : अमरनाथ भल्ला, लुधियाना


 

Prachi Sharma

Advertising