छोटे-छोटे वास्तु टिप्स देते हैं बड़े-बड़े Benefits

Thursday, Mar 02, 2017 - 01:57 PM (IST)

वास्तु को अनदेखा करने पर घर के सदस्यों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि  उठानी पड़ती है। बिना तोड़-फोड़ अगर वास्तु दोष को दूर करना चाहते हैं तो छोटे-छोटे वास्तु टिप्स का रखें ध्यान मिलेंगे बड़े-बड़े लाभ। पूर्व की ओर मुख करके खाना खाने से आयु बढ़ती है। उत्तर की ओर मुख करके भोजन करने से आयु तथा धन की प्राप्ति होती है। दक्षिण की ओर मुख करके भोजन करने से प्रेतत्व की प्राप्ति होती है तथा पश्चिम की ओर मुख करके भोजन करने से व्यक्ति रोगी होता है।


शयनकक्ष में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई चीज लटकाकर रखें। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान भाग्य और संपत्ति का क्षेत्र होता है।


घर में जल की निकासी दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा में हो तो उन्हें आर्थिक समस्याओं के साथ अन्य कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उत्तर दिशा एवं पूर्व दिशा में जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ है।


घर का पूजास्थल पूर्व, उत्तर या इशान कोण में होना चाहिए। पूजास्थल को नियमित साफ कर शुद्ध घी का दीपक जलाकर " श्री सूक्त " का पाठ करें। 


घर की पूर्व उत्तर दिशा और ईशान कोण को हमेशा साफ रखें। 


स्फटिक श्री यंत्र घर में अवश्य रखें।


घर में जितनी भी ख़राब चीजें हो जैसे घड़ी कैलकुलेटर प्रेस आदि इन्हें बनवा लें या कबाड़ में दे दें।


घर में कभी भी कांटे वाले और दूध वाले पेड़ - पौधे न लगाएं। 


धन की कमी दूर करने के लिए अनार का पेड़ अवश्य लगाएं।


घर में हमेशा समुद्री नमक का पोंछा लगाएं।


उत्तर दिशा में रसोई घर न हो।

Advertising