आज बन रहे शुभ संयोग में करें ये काम, मिलेंगे ढेरों लाभ

Thursday, Jul 25, 2019 - 10:53 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज गुरूवार, 25 जुलाई श्रावण महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इसके साथ सांय 5:39 तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। व्रत और त्यौहारों की बात करें तो दशाफल व्रत, शीतलाष्टमी और कालाष्टमी का शुभ संयोग रहेगा। इस दौरान अपनी राशिनुसार कुछ उपाय कर लेने से हर मुराद को पूरा किया जा सकता है। फिर चाहे वो आपकी कुंडली से जुड़े दोष हो या फिर घर-परिवार, कारोबार या जॉब से संबंधित समस्याएं।

मेष- मां शीतला पर दूध चढ़ाएं और 'ऊं ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः' मंत्र का जाप करें।

वृष- शीतला माता को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं, फिर सुहागन या कंजकों में बांट दें।

मिथुन- पितरों का तर्पण करें और भैरों बाबा के मंत्र का जाप करें- ऊं ह्रीं बटुकाय आपद्उद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ।

कर्क- आटे के मीठे पुए बनाकर शीतला माता को भोग लगाएं। फिर उन्हें बांट कर स्वयं खाएं।

सिंह-शीतला मंदिर में दर्शनों के लिए जाएं, फिर वहीं आसन बिछाकर बैठ जाएं और शीतलाष्टक स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या- गुड़ से बने चावलों का शीतला माता को भोग लगा कर गरीबों में बांट दें।

तुला- भैरव बाबा को काले तिल चढ़ा कर बहते पानी में प्रवाहित कर दें।

वृश्चिक- भगवान शिव पर चंदन से ‘ऊं’ लिख कर बिल्व पत्र पर चढ़ाएं। 

धनु- शीतला माता के आगे देसी घी का दीपक जलाएं।

मकर- मां शीतला के चरणों में लाल धागा चढ़ाकर उसे अपनी कलाई पर बांधें। 

कुंभ- कंजकों को फल बांटें।

मीन- कुत्ते को सरसों का तेल लगाकर रोटी डालें, संभव हो तो काले कुत्ते को खिलाएं।

Niyati Bhandari

Advertising