Kundli Tv- 14 जून से आप कर सकेंगे श्री गणेश

Friday, Jun 15, 2018 - 09:34 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

13 जून द्वितीय अधिक ज्येष्ठ कृष्ण अमावस, ज्येष्ठ अधिक पुरुषोत्तम-मल मास समाप्त हो गया है। आज 14 जून द्वितीय (शुद्ध) ज्येष्ठ शुक्ल पक्षारंभ हो चुका है। इसके साथ मंगल कामों का आरंभ भी हो गया है। हिंदू धर्म में प्रत्येक कार्य को करने से पहले मुहूर्त देखने की अनिवार्यता है। शास्त्रों का मत है कि शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य शुभ फलदायी होता है। इसलिए संस्कारों को संपन्न करने से पहले पंचांग शुद्धि और ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूलता देखने का विधान है। 



2018 में शुभ मुहूर्त अधिक रहेंगे। 25 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक श्राद्ध रहेंगे। 16 अक्तूबर से 4 नवम्बर तक शुक्र अस्त रहेगा और 10 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक गुरु अस्त रहेगा। ये दोनों ग्रह ही विवाह का शुभ समय तय करते हैं। अगले साल 2019 में फिर लोहड़ी के बाद ही शुभ समय आ पाएगा। ज्योतिष विद्वानों का कहना है इस वर्ष सबसे कम मुहूर्त हैं। 

आज का दिन आपके लिए खुशियों की बहार लेकर आया है। आप अपने किसी भी काम का श्री गणेश कर सकते हैं जैसे विवाह, गृहप्रवेश, ख़रीद-फरोख्त, शगुन, बच्चों के मुण्डन, भवन का निर्माण कार्य आदि।



अज़ब मंदिर-गज़ब कहानी, खौलते हुए तेल में कूदकर देते थे जान (देखें VIDEO)
 

Niyati Bhandari

Advertising