धनतेरस पर खरीदारी के कौन-कौन से हैं शुभ मुहूर्त

Monday, Nov 05, 2018 - 07:49 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाएगा। इस दिन धन और विभिन्न वस्तुएं खरीदने से उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है। तीन शुभ मुहूर्तों में खरीदारी करने से मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, भरेंगी धन से भंडार

धनतेरस पर शापिंग के शुभ मुहूर्त
सुबह 7 बजकर 7 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक

दोपहर 1 बजे से लेकर 2:30 बजे तक 

शाम 5 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 30 मिनट तक। 

राशि अनुसार करें शॉपिंग, होगा धन लाभ
मेष: रसोई से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रापर्टी में करें निवेश।

वृष: हॉट केस, पीतल का घरेलू सामान अथवा मोड्यूलर रसोई से संबंधित सामान।

मिथुन: पर्स, बैग, ट्राली बैग या ट्रेवलिंग के वक्त होने वाले सामान की खरीदारी करें।

कर्क: चांदी का सामान विशेषकर सिक्का, जिस पर देवी लक्ष्मी और गणेश जी अंकित हों।

सिंह: वैसे तो सोना खरीदना शुभ रहेगा, सामर्थ्य न हो तो पीतल खरीदें। 

कन्या: महिलाएं कानों की शोभा बढ़ाने वाला कोई भी ईयररिंग खरीदें। पुरूष महापुरूषों द्वारा लिखित किताब अथवा पेन खरीदें।

तुला: बिजनैस मैन के लिए तराजू खरीदना शुभता लाएगा। बैडरूम से संबंधित सामान।

वृश्चिक: टीवी, लेपटाप, टेबल लैम्प जैसा सामान खरीदें, तांबे से संबंधित चीजें भी शुभ रहेंगी। 

धनु : सोने अथवा पीतल की वस्तुएं, घर की साज-सज्जा को ध्यान में रखकर भी सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

मकर : लोहे की चीज अथवा वाहन आदि खरीदें। 

कुंभ : हाथ पर बांधने के लिए अथवा दिवार पर टांगने के लिए घड़ी। बर्तन जैसे तवा, कढ़ाई आदि भी ले सकते हैं। 

मीन : सोना और कपड़ा खरीदना शुभ रहेगा।
गोवत्स द्वादशी पर गाय के दूध से बना सामान क्यों नहीं खाते ? (VIDEO)

Niyati Bhandari

Advertising