जनवरी 2019 के ये हैं शुभ मुहूर्त

Wednesday, Jan 02, 2019 - 09:07 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


2019 का आरंभ हो गया है। इस साल क्या खास होने वाला है, यह जानने की उत्सुकता हर किसी के मन में होती है। तो शुरुआत करते हैं शुभ और मांगलिक मुहूर्तों से, हिंदू पंचांग के अनुसार जनवरी 2019 में 18 शुभ मुहूर्त रहेंगे। सबसे पहले आएगा सर्वार्थसिद्धि योग, ज्योतिषियों के अनुसार कोई भी नया काम जोकि सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रारम्भ किया जाता है वह निश्चित ही सफलतापूर्वक सम्पन्न होता है तथा इच्छित फल प्रदान करता है। यह योग विशेष वारों को पडऩे वाले विशेष नक्षत्रों के योग से बनता है। इस योग में आप कोई भी नया काम आरम्भ कर सकते हैं । यह शुभ फलदायी योग माना जाता है। इन तारीखों पर जनवरी में 10 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा- 2, 3, 6, 7, 13, 15, 16, 21, 22 और 30


अमृत सिद्धि योग अमृत के समान फल देता है। जनवरी में ये योग केवल 3 दिन तक रहेगा-  2, 15 और 30


निष्ठा, चित्रा, मृगशिरा नक्षत्र से युक्त द्वितीया, सप्तमी तथा द्वादशी तिथि को अगर शनिवार, रविवार या मंगलवार में से कोई भी दिन हो तो उसे द्विपुष्कर योग कहा जाता है। इस योग में कर्ज नहीं लेना चाहिए। इस योग में कर्ज लेने से ऋण कभी भी चुकता नहीं होता और ऋण लेने वाले को हत्या, मुकद्दमा आदि का भी सामना करना पड़ सकता है। जनवरी में ये योग केवल 2 दिन रहेगा- 26 और 27 जनवरी


रवि योग में किया गया कोई भी काम सक्सेस देता है। जनवरी में ये योग 11 दिन तक रहेगा- 9, 11, 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 26 और 27


विशेष- 2019 के पहले महीने यानि जनवरी में 5 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। जिनका प्रभाव सभी राशियों पर होगा।

आरक्षण पर बोले अब ये कथावाचक, देखें Exclusive Interview श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री के साथ


 

Niyati Bhandari

Advertising