Shri Ram Navami: भक्तों के उत्साह से जालंधर में दिखी ‘अयोध्या नगरी की झलक’

Thursday, Apr 18, 2024 - 07:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (पुनीत डोगरा): मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के महापर्व के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भक्तों ने श्रद्धा व उत्साह के साथ हिस्सा लेते अथाह भक्ति का परिचय दिया। चारों ओर श्रीराम नाम की गूंज से जालंधर में अयोध्या नगरी की झलक देखने को मिली। 

परम्परा के मुताबिक श्रीराम चौक से शुरू होने वाली शोभायात्रा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन हिन्द समाचार ग्राऊंड में श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर विशेष तौर पर उपस्थित हुईं। 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा,  पावरमंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ., खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल,  एम.पी. सुशील रिंकू, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक के.डी. भंडारी शामिल रहे। विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक पार्टियों के नेताओं सहित विभिन्न राज्यों से आए गण्यमान्यों, हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे से संबंधित असंख्य लोगों ने हिस्सा लेते हुए प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त की व अपने जीवन को धन्य बनाया। 

दोपहर ठीक 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म समय उत्पन्न हुए नक्षत्र, लगन और मुहूर्त के बीच प्रभु राम की जन्म स्तुति का पाठ किया गया। जैसे ही पंडाल में ‘भय प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी...’ का जाप शुरू हुआ तो पंडाल में उपस्थित असंख्य भक्तों ने खड़े होकर जय श्री राम का जयघोष किया। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर ने उपस्थिति को प्रकटोत्सव पर बधाई दी व ज्योति प्रज्वलित करते हुए शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों में बैठे श्री राम के स्वरूपों की महिमा देखते ही बन रही थी। 

गोहाना वाले भक्त हंसराज जी की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उनके शिष्यों द्वारा भगवान राम का संकीर्तन किया गया। वहीं, श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री राधा-माधव मंदिर के भक्तवृंदों ने राम नाम की अमृत धारा का प्रवाह किया व अमृतवाणी का पाठ करते हुए राम नाम की महिमा का व्याख्यान किया। 
राममय माहौल के बीच जैसे ही ‘अवध में राम आए हैं’ भजन आया तो हर दिल में राम नाम की धुन गूंजने लगी। ऐसा लगा कि सचमुच प्रभु राम पंडाल में पहुंच कर आशीर्वाद दे रहे हैं। 

इस अवसर पर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने शिरकत करते हुए आपसी भाईचारे का परिचय दिया। वहीं, नेताओं के अतिरिक्त श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य वीरेन्द्र शर्मा, डा. मुकेश वालिया, विवेक खन्ना, हेमंत शर्मा, सुमेश आनंद, तरसेम कपूर, प्रिंस अशोक ग्रोवर, एम.डी. सभ्रवाल, सुदेश विज, विनोद अग्रवाल, अनिल नैयर, रविंद्र खुराना, गौरव महाजन, पवन कुमार भोड्डी, रमेश सहगल, सुनीता भारद्वाज, गुलशन सभ्रवाल, मट्टू शर्मा, प्रदीप छाबड़ा, सुनील शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अवनीश अरोड़ा ने किया। 

Prachi Sharma

Advertising