Shri Mata Vaishno Devi: 18 से शुरू होगी जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 03:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू-वैष्णो देवी के बीच हैलीकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू करने जा रहा है जिसे बुक करने के लिए श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।  

Mangalwar Upay: जीवन में मिल रही है बार-बार निराशा, मंगलवार के दिन करें यह उपाय

आज का पंचांग- 11 जून, 2024

आज का राशिफल 11 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 जून - जिस्म से रूह में हम उतरने लगे

 

Guru Transit 2024: पावरफुल हुए गुरु, अब एक साल इन छह राशियों पर बरसेगी कृपा

इस संबंध में ट्वीट करते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने लिखा कि जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर पैकेज में श्रद्धालुओं को हैलीकॉप्टर सुविधा के साथ-साथ बैटरी कार सुविधा, दर्शनों में प्राथमिकता, भैरों घाटी रोपवे सुविधा सहित रिफ्रैशमैंट और प्रसाद भी दिया जा रहा है। 

वहीं अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एस.एस.बी.पी.) आरती व भवन पर रुकने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट के अनुसार उसी दिन वापस आने वाले श्रद्धालुओं को 35000 प्रति श्रद्धालु का भुगतान उक्त सुविधा हेतु करना होगा। वहीं अगले दिन वापसी करने वाले प्रति श्रद्धालु को 60,000 रुपए का भुगतान करना होगा। श्रद्धालु आधिकारिक वैबसाइट से 18 जून से  उक्त पैकेज सुविधा को बुक कर सकते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News