Shri Mata Vaishno Devi: नवरात्रों के दौरान सुबह 4 बजे से खुलेंगे यात्रा पंजीकरण कक्ष

Wednesday, Apr 10, 2024 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चैत्र नवरात्रों के दौरान मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी. काऊंटरों को सुबह 4 बजे से खोलने का फैसला लिया गया है। आमतौर पर यात्रा पंजीकरण सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है।

आपको बता दें कि नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन 40,000 से 45,000 के करीब श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में नमन के लिए आते हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने से पहले आर.एफ.आई.डी. कार्ड लेना अनिवार्य है। सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का प्रयास रहता है कि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

Prachi Sharma

Advertising