Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, शनि संबंधित दोष होंगे दूर

Friday, Aug 27, 2021 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Janmashtami 2021: सोमवार, 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है, इस दिन भगवान के प्रेमी भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। मुरली मनोहर के बहुत सारे भक्त हैं, जिनमें शनिदेव को उनका अनन्य भक्त माना जाता है। तभी तो शनिदेव का एक नाम कृष्णदास भी है। शनिदेव की कृष्ण भक्ति से जुड़ी दो पौराणिक कथाएं भी ये उजागर करती हैं कि शनि ने कृष्ण दर्शन के लिए घोर तप किया था।पहली कथा के अनुसार शनिदेव का विवाह चित्ररथ जी की कन्या के साथ हुआ था। एक दिन शनि पत्नी पुत्र प्राप्ति की इच्छा से शनिदेव के पास पहुंची परंतु शनिदेव श्रीकृष्ण की भक्ति में मग्न थे। चित्ररथ कन्या शनि की प्रतीक्षा करते-करते थक गई। अंत में क्रोधित होकर उन्होंने शनिदेव को श्राप देकर उनकी दृष्टि को दूषित कर दिया। 

दूसरी कथा के अनुसार शनिदेव श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं। तब श्री कृष्ण ने कोकिलावन में प्रकट होकर आशीर्वाद दिया कि शनि भक्ति करने वाला हर व्यक्ति दरिद्रता, पीड़ा व संकटमुक्त रहेगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, शनि संबंधित सभी दोष होंगे दूर-

  
• सुबह जल में काले तिल डालकर स्नान करें। 

• श्री कृष्ण की प्रतिमा का दूध और काले तिल मिलाकर अभिषेक करें।

• श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर बादाम, नीले फूल, काली मिर्च, मिश्री और तुलसी पत्र चढ़ाएं।

• तेल का दीपक जलाएं तथा तुलसी पत्र हाथ में लेकर श्रीं श्रीधराय त्रैलोक्यमोहनाय नमोस्तुते मंत्र का यथासंभव जाप करें।

• जन्माष्टमी से पूनम तक उड़द के आटे से बने दीपक में तिल के तेल का अष्टमुखी दीपक कृष्ण मंदिर में जलाएं।


• जन्माष्टमी से प्रारंभ कर लगातार 43 दिन लगातार कृष्ण मंदिर में 7 बादाम चढ़ाएं।

• जन्माष्टमी से लगातार 8 दिन अर्थात पूर्णमासी तक संध्या के समय पीपल के तले तिल के तेल का चोमुखी दीपक जलाएं।

• जन्माष्टमी से लगातार 8 दिन अर्थात पूर्णमासी तक राधा कृष्ण मंदिर में काले कपड़े में काला चना बांधकर चढ़ाएं।

• जन्माष्टमी से लगातार 8 दिन अर्थात पूर्णमासी तक लड्डू पर लौंग लगाकर राधा कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।

Niyati Bhandari

Advertising