आज बन रहा है विशेष संयोग, धन से भर जाएगा घर

Friday, Feb 22, 2019 - 11:13 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आज 22 फरवरी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत है। शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी को समर्पित है। इस विशेष संयोग में श्री गणेश संग महालक्ष्मी का पूजन और कुछ खास उपाय करने से धन से भर जाएगा घर। शास्त्र कहते हैं लक्ष्मी और गणेश जी की एकसाथ आराधना करने से जीवन में सुख-शांति, धन-दौलत और खुशहाली का वास सदा बना रहता है। 

गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। धन और सुख में आ रही बाधा को दूर करने के लिए नृत्य करती हुई गणेश जी की प्रतिमा घर में रखना बहुत ही शुभ है। गणेश जी की ऐसी प्रतिमा को इस प्रकार रखना चाहिए कि घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की दृष्टि रहे। शंख में वास्तुदोष दूर करने की अद्भुत क्षमता है। जहां नियमित शंख का घोष होता है वहां के आसपास की हवा भी शुद्ध और सकारात्मक हो जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि जिन घरों में देवी लक्ष्मी के हाथों में शोभा पाने वाला दक्षिणवर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं। इस शंख को लाल कपड़े में लपेट कर पूजा स्थान में रखना चाहिए और नियमित इसकी पूजा करनी चाहिए।

राशिनुसार ये उपाय भी किए जा सकते हैं-
मेष-
लाल रंग के कपड़े पहन कर गुलाब के फूलों से लक्ष्मी संग गणेश की पूजा करें।

 वृष- घर के मुख्यद्वार पर सिंदूर से गणेश जी का चिन्ह और मां लक्ष्मी के चरण बनाएं। 

मिथुन- लक्ष्मी-गणेश को नारियल का भोग लगाएं।

कर्क- कंजक को खीर खिलाएं। 

सिंह- लक्ष्मी-गणेश को कमल के फूल भेंट करें।

कन्या- लक्ष्मी-गणेश मंदिर में प्रणाम करने जाएं।

तुला- लक्ष्मी-गणेश को गुलाब के फूल भेंट करें।

वृश्चिक- लक्ष्मी-गणेश को गुलाब का इत्र भेंट करें। 

धनु- घर में कंजक पूजन करें। 

मकर- सुहागन महिला को श्रृंगार का सामान दें। 

कुंभ- लक्ष्मी-गणेश को लाल रोली का तिलक लगाएं।

मीन- लक्ष्मी-गणेश को मिश्री का भोग लगाएं। 

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

Niyati Bhandari

Advertising