बांके बिहारी मंदिर को खोलने के लिए अदालत में याचिका

Tuesday, Oct 20, 2020 - 08:14 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा (प.स., मानव): वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को दर्शनों के लिए खोलने का अनुरोध करते हुए सोमवार को 3 श्रद्धालुओं ने मथुरा की दीवानी अदालत में 2 अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाऊन लगने के बाद से बंद बांके बिहारी मंदिर को शनिवार को भक्तों के लिए खोला गया था।

इस दौरान अव्यवस्थाओं तथा अफरा-तफरी के कारण मंदिर प्रबंधन को पुन: मंदिर बंद करने का निर्णय लेना पड़ा और 2 दिन मंदिर खोले जाने के बाद मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। अब भक्तों ने मंदिर में दर्शन की अनुमति के लिए न्यायालय का द्वार खटखटाया है।

सोमवार को इस संबंध में मथुरा सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां 2 अलग-अलग याचिकाएं दायर की गईं। एक याचिका अधिवक्ताओं एन.पी. सिंह और राजेंद्र माहेश्वरी की ओर से दाखिल की गई है तथा दूसरी याचिका श्रद्धालु हिमांशु गोस्वामी की ओर से दाखिल की गई है।

Niyati Bhandari

Advertising