अमरनाथ यात्रा: बारिश के कारण बालटाल, पहलगाम से यात्रा स्थगित

Wednesday, Jul 06, 2022 - 09:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू/श्रीनगर (कमल): तेज बारिश के चलते मंगलवार को अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। सोमवार रात को जबरदस्त बारिश के कारण दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों पर यात्रियों को पवित्र गुफा की तरफ जाने से रोक दिया गया। पहलगाम और बालटाल मार्ग पर भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन को मंगलवार को यात्रा को स्थगित करना पड़ा। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

अधिकारियों के अनुसार बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के करीब भी मौसम साफ नहीं है जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा को आगे नहीं भेजा गया। बालटाल, पहलगाम आधार शिविरों के अलावा पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप कैम्प स्थलों में तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। मौसम साफ  होते ही यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर घाटी में रात से ही बारिश का दौर जारी है। पहलगाम और बालटाल मार्ग पर बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बना रहता है।

Niyati Bhandari

Advertising