Shri Amarnath Yatra 2023: पवित्र छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

Sunday, Aug 27, 2023 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर/जम्मू (उदय): वार्षिक अमरनाथ यात्रा के समापन को लेकर अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा में माता पार्वती और भगवान शिव की प्रतीक पवित्र छड़ियों के पूजन के बाद शनिवार को सूर्येश्वर मंदिर श्रीनगर से साधु-संतों के साथ महंत दीपेन्द्र गिरि पवित्र छड़ी को लेकर अमरनाथ रवाना हुए। इस वर्ष 1 जुलाई को शुरू हुई 62 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को संपन्न होगी।

महंत दीपेन्द्र गिरि ने बताया कि पवित्र छड़ी मुबारक की श्री अमरनाथ यात्रा के पड़ाव पाम्पोर शिव मंदिर, बिजबहेड़ा के मंदिर और मार्तण्ड मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। छड़ी मुबारक 27 अगस्त को पहलगाम पहुंचेगी जहां गणेशबल में पूजन किया जाएगा और एकादशी के दिन रविवार को पहलगाम में रात्रि विश्राम होगा। 28 अगस्त को चंदनवाड़ी में विश्राम, 29 अगस्त को शेषनाग और 30 अगस्त को पवित्र छड़ी पंचतरणी पहुंचेगी। पवित्र छड़ी मुबारक के साथ सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।

महंत दीपेन्द्र गिरि ने बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन 30 अगस्त को है और पूर्णिमा 31 अगस्त सुबह तक है। पंचतरणी में विश्राम के बाद 31 अगस्त वीरवार को 
पवित्र छड़ी मुबारक श्री अमरनाथ गुफा में सुबह सूर्य उदय के समय पहुंचेगी और पूजन के बाद शाम को पंचतरणी लौट जाएगी। छड़ी मुबारक 1 सितम्बर को शेषनाग और चंदनवाड़ी पहुंचेगी एवं 2 सितम्बर को लिदद्र नदी किनारे पवित्र छड़ियों के पूजन के साथ वार्षिक यात्रा का समापन होगा। 

Niyati Bhandari

Advertising