श्री अमरनाथ यात्रा: 13वें जत्थे में 7,392 शिवभक्त पहलगाम और बालटाल रवाना
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 08:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (संजीव): श्री अमरनाथ यात्रा में शनिवार को जम्मू स्थित भगवती नगर यात्री निवास से 7,392 शिवभक्त पहलगाम और बालटाल रवाना हुए। 13वें जत्थे को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रवाना किया गया। पहलगाम के लिए 4,024 और बालटाल आधार शिविर के लिए 3,368 तीर्थ यात्री ‘बम-बम भोले’ के जयघोष लगाते हुए 272 छोटे-बड़े वाहनों में रवाना हुए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
पिछले कुछ दिनों से साफ मौसम श्री अमरनाथ यात्रा के अनुकूल बना हुआ है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी दोनों तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में श्री अमरनाथ यात्रा करने आ रहे तीर्थ यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीं, 1 जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 24 तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य कारणों से मौत हो चुकी है। पिछले 36 घंटों के दौरान ही 5 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है। तीर्थ यात्रियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।