Shri Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा समाप्त, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की ‘समापन पूजा’

Saturday, Aug 13, 2022 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर,जम्मू (प.स.,कमल): जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की समाप्ति पर ‘समापन पूजा’ की। सिन्हा ने कहा,‘ मैं तीर्थयात्रियों के लिए इस कठिन यात्रा को बाधा मुक्त बनाने के मकसद से सभी हितधारकों और नागरिकों के नि:स्वार्थ योगदान की वास्तव में सराहना करता हूं।’ 

राजभवन में आयोजित समारोह में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों-मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीश्वर कुमार और बोर्ड के सदस्य डी. सी. रैना शामिल हुए। इस वर्ष तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा की। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

गौरतलब है कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड और यू.टी. प्रशासन ने छड़ी मुबारक को पवित्र अमरनाथ गुफा तक ले जाने के लिए सभी प्रबंध किए थे। छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेंद्र गिरि ने साधुओं के एक समूह के साथ छड़ी यात्रा का नेतृत्व किया और यात्रा संपन्न के लिए छड़ी पूजन किया।

Niyati Bhandari

Advertising