अमरनाथ यात्रा: निजी वाहनों की मूवमैंट को भी बनाया जा रहा सुनिश्चित

Monday, Jul 15, 2019 - 12:42 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


यात्रा के दौरान हाईवे पर निजी वाहनों से जम्मू व श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों की मूवमैंट को भी सुरक्षा बलों द्वारा सुनिश्चित बनाया जा रहा है।  गौरतलब है कि हाईवे पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए भी सुरक्षा बलों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए लंगर स्थलों के अलावा कहीं भी वाहनों को रोकने नहीं दिया जा रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल वाहनों के करीब 4 स्थानों पर विभिन्न एजैंसियों द्वारा नंबर नोट कर मिलान किया जा रहा है, ताकि यात्रा जत्थे में कोई वाहन शामिल न हो सके। 

5वीं बार रोकी यात्रा
28 जून को शुरू हुई यह वार्षिक तीर्थयात्रा अलगाववादियों की हड़ताल के चलते शनिवार को यहां 5वीं बार रोकी गई। इससे पहले 8 जुलाई को यह हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के 3 साल होने पर एहतियात के तौर पर रोकी गई थी।

राजस्थान के अमरनाथ तीर्थयात्री की बालटाल में मौत
जम्मू-कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा के दौरान रविवार तड़के राजस्थान के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई। 

यात्रा अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अजमेर निवासी सुंदरी देवी चौहान (63) की आज तड़के 4 बजे बालटाल शिविर अस्पताल में मृत्यु हो गई। उनकी मौत के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।

Niyati Bhandari

Advertising