Shree Jagannatha Temple: श्री जगन्नाथ मंदिर के अंदर एंड्रायड फोन प्रतिबंधित
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुरी (एजैंसी): ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने गुरुवार को पारित एक प्रस्ताव में कहा है कि मंदिर में श्रद्धालुओं और सेवकों को एंड्रॉयड फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर के पुलिस कमांडर आधिकारिक संपर्क के लिए केवल एक एंड्रॉयड फोन का उपयोग कर सकते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
उन्होंने कहा कि सेवादारों को की-पैड वाले मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी जाएगी। एसजेटीए की 15 दिसम्बर को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। मंदिर के प्रशासक वीर विक्रम ने कहा कि प्रबंध समिति में प्रस्ताव पारित होने के बाद 1 जनवरी से यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा।