Sawan Month 2021: कब से लगेगा सावन, आएंगे कितने सोमवार

Saturday, Jul 17, 2021 - 08:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shravan Somwar Vrat: सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना है और इसे श्रावण माह के नाम से भी जाना जाता है। शिवभक्तों को सावन के महीने का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन माह की शुरुआत 25 जुलाई को हो रही है और 22 अगस्त को सावन का यह महीना समाप्त होगा। खास बात यह भी है कि इस बार के सावन की शुरुआत भी रविवार के दिन 25 जुलाई को हो रही है और सावन का समापन भी 22 अगस्त को रविवार के दिन हो रहा है। इस बार सावन का महीना 29 दिनों का होगा। देवों के देव बाबा भोलेनाथ की उपासना के इस महीने में दो तिथि एक ही दिन समायोजित हो गयी है। 22 अगस्त रविवार को सावन माह समाप्त होगा।


Sawan month 2021 start date and end date: सावन में सबसे ज्यादा आध्यात्मिक महत्व रखने वाला दिन सोमवार होता है और इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को, दूसरा सोमवार 2 अगस्त को, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को है। शिव भक्त इन चारों सोमवार के व्रत रखते हैं। माना जाता है कि सोमवार को पूरे दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शिव भक्त इसी महीने में कांवड़ लेकर आते हैं और उस कांवड़ में भरे गंगा जल से शिवजी का अभिषेक करते हैं।



गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com

Niyati Bhandari

Advertising