Mahashivratri : भाग्य और धन में भी वृद्धि के लिए आज रात खाएं ये प्रसाद

Friday, Mar 08, 2024 - 10:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahashivratri prasadam: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गाजर पर मंगल का अधिपत्य होता है। कालपुरूष सिद्धांत के अनुसार मंगल दक्षिण दिशा को संबोधित करता है तथा कुण्डली का दसवां घर इसका पक्का घर माना गया है। कुण्डली का दसवां घर व्यक्ति के करियर और प्रोफैशन को संबोधित करता है। गाजर खाने से व्यक्ति के करियर में निखार आता है इसी कारण से व्यक्ति का धन और आर्थिक क्षेत्र प्रबल होता है।

एक ऐसा खाद्य पदार्थ जो किसी देवता पर नहीं चढ़ाया जाता जिसे हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता पर चढ़ाना या भोजन में उसका इस्तेमाल निषिद्ध माना गया है वो है गाजर।

गाजर को शास्त्रों में हड्डी का रूप माना गया है। शास्त्रों के अनुसार गाजर धरती के नीचे उत्पन्न होती है और इस पर सूर्य की किरणें नहीं आ पाती इसी कारण इसे खाने पर ही रोक है परंतु एकमात्र भगवान शंकर ही ऐसे हैं जिन पर गाजर अवश्य रूप से महाशिवरात्रि पर चढ़ाई जाती है।

300 साल बाद महाशिवरात्रि पर कई दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगी भोले की कृपा !  

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बनेंगे ढेरों योग, इस समय पर करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

Maha shivratri Vrat Katha: महाशिवरात्रि व्रत रखने वाले पढ़ें कथा और आरती

आज का पंचांग- 8 मार्च, 2024

आज का राशिफल 8 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 मार्च- ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं

Mahashivratri: महाशिवरात्रि की रात करें ये काम, भोले बाबा भरेंगे भंडार

Mahashivratri scientific reason: न केवल शास्त्र बल्कि विज्ञान भी मानता है महाशिवरात्रि का पर्व है खास

Mahashivratri- आज है कल्याण की रात्रि महाशिवरात्रि, पढ़ें महत्व

Mahashivratri rashianusar upay: आज राशिनुसार कर लें ये उपाय, भोलेनाथ करेंगे दिल खोल कर कृपा

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर करें ये गुप्त दान, महादेव की कृपा से जीवन में नहीं होगी किसी चीज की कमी  

Mahashivratri: शिवलिंग पर बेलपत्र के अलावा कर सकते हैं इन पत्तियों को अर्पित, मिलेगी महादेव की विशेष कृपा  

Mahashivratri: महापाप के समान हैं महाशिवरात्रि पर किए ये 5 काम, रह जाएंगे भोले बाबा की कृपा से वंचित

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर करें इन चीजों का दान, महादेव की कृपा से बन जाएंगे धनवान

Mahashivratri : भाग्य और धन में भी वृद्धि के लिए आज रात खाएं ये प्रसाद


शिवरात्री के दिन शाम अथवा सारी रात अगले दिन सुबह होने तक के समय गाजर शिवलिंग पर चढ़ाकर शेष गाजर प्रसाद रूप में हलवे, खीर अथवा सलाद के रूप में खाने से रक्त जनित समस्याएं समाप्त होती हैं तथा व्यक्ति के भाग्य और धन में भी वृद्धि होती है। जिनका महाशिवरात्रि पर व्रत है, वो शिवलिंग पर चढ़ा गाजर का प्रसाद अगले दिन सुबह पारण के बाद खा सकते हैं।

 

Niyati Bhandari

Advertising