ये है भारत का एकलौता स्थान जहां एक नहीं स्थापित है सैकड़ों शिवलिंग

Friday, Aug 09, 2019 - 03:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO) 
सावन के महीने में हर शिव भक्त की इच्छा होती है कि वो देश में स्थापित प्राचीन शिव मंदिरों का दर्शन करे। मगर अब हर किसी के लिए तो इन जगहों पर जाना संभव नहीं होता। तो ऐसे में लोग निराश होकर बैठकर जाते हैं। लेकिन आपकी इस निराशा को दूर करने का हमारे पास एक तरीका है। यकीनन अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम आपकी इसमें क्या मदद कर सकते हैं। अब ज़ाहिर सी बात है हम आपको इन जगहों पर तो लेकर जाने से रहे लेकिन हां हम आपको आपके घर बैठे-बैठे शिव जी के अद्भुत मंदिर के दर्शन ज़रूर करवा सकते हैं।

सावन के इस खास मौके पर हम आपको शिव जी के ऐसे ही मंदिर के बार में बताने जा रहे हैं जहां एक नहीं बल्कि सैकड़ों मंदिर स्थापित हैं। जी हां, ये सच है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में-

ये मंदिर दक्षिण राजस्थान में चंबल नदी के पूर्वी किनारे पर स्थित कोटा शहर में है जहां एक, दो नहीं बल्कि पूरे 525 शिवलिंग स्थापित हैं। मान्यता है कि शिवनगरी में आने वाला हर भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूर्ति के लिए इन शिवलिंगों का पूजन व अभिषेक करता है। कहा जाता है ये एकलौता ऐसा मंदिर है जहां एक साथ इनके शिवलिंग स्थापित हैं।

कोटा के इस शिव मंदिर में एक साथ कुल 525 शिवलिंगों की विशाल श्रंखला स्थापित है। वैसे तो अन्य शिवालयों में इतनी अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ होती है कि भोले बाबा के दर्शन बहुत ही करना कठिन होता है, लेकिन इस शिव धाम शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को बड़े आराम से शिव जी के दर्शन होते हैं।

इस शिवालय को लेकर मान्यता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ रूद्राभिषेक करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होकर ही रहती है। बल्कि एक साथ इतने शिवलिंगों के दर्शन करने के बाद यहां आने वाला हर भक्त निहाल हो जाता है।

Jyoti

Advertising