Kundli Tv- इस चतुर्दशी पर कैसे करेंगे भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूरी

Thursday, Jul 26, 2018 - 10:22 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

आज गुरुवार 26 जुलाई 2018 को आषाढ़ महीने की शुक्ल चतुर्दशी के उपलक्ष्य में चातुर्मास चौदस का पर्व मनाया जाएगा। चातुर्मास 4 महीने की अवधि है, जो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलता है। इन 4 माह को व्रतों का उत्सव इसलिए कहा गया है कि इन 4 माह में जहां हमारी पाचनशक्ति कमजोर पड़ती है वहीं भोजन और जल में बैक्टीरिया की तादाद बढ़ जाती है। यह 4 माह हैं श्रावण, भाद्रपद, आश्‍विन व कार्तिक। इन 4 माह में विवाह संस्कार, गृह प्रवेश आदि सभी मंगल कार्य निषेध माने गए हैं। श्रावण में पत्तेदार सब्जियां, भाद्रपद में दही, आश्विन में दूध, कार्तिक में प्याज, लहसुन व उड़द का त्याग कर दिया जाता है।


चतुर्दशी अर्थात चौदस तिथि के स्वामी स्वयं परमेश्वर शिव माने जाते हैं। भगवान विष्णु के सो जाने पर महेश्वर सृष्ट‍ि का संचालन करते हैं। चातुर्मास में शिव महापुराण का श्रवण विशेष फलदाई होता है। पौराणिक मान्यतानुसार चौमासी चौदस महेश्वर को अति प्रिय है। चतुर्दशी शिव-शक्ति के मिलन का विशेष पर्व है। मान्यतानुसार चतुर्दशी के प्रदोष काल में ही सभी ज्योतिर्लिंगों का प्रादुर्भाव हुआ था। पौराणिक मान्यतानुसार दिव्य ज्योर्तिलिंग का उदभव भी चतुर्दशी तिथि को माना जाता है। भविष्यपुराण के अनुसार प्रत्येक महीने के कृष्ण व शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को शिव चतुर्दशी कहते हैं। 


शिव चतुर्दशी व्रत में शिवलिंग के साथ सम्पूर्ण शिव परिवार का पूजन किया जाता है। शिव चतुर्दशी का व्रत करने से व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ, मोह के बंधन से मुक्त होता है। मान्यतानुसार इस दिन शिव मंत्रों का जाप शिवालय या घर के पूर्व भाग में बैठकर करने से अधिक फल प्राप्त होता है। चौमासी चौदस के पूजन, व्रत व उपायों से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, हर मुश्किल कार्य सुगम होता है व सदा निरोगी काया प्राप्त होती है।


स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर पारद शिवलिंग या शिव यंत्र का विधिवत पूजन करें। घी में हल्दी मिलाकर दीपक करें, चंदन से धूप करें, पीले चंदन से तिलक करें, पीले फूल चढ़ाएं व केसर की खीर का भोग लगाएं तथा पपीते का फलाहार चढ़ाएं। रुद्राक्ष की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। पूजन के बाद भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें। 


स्पेशल मंत्र: वृं वृत्ता-वृत्त-कराय नमः शिवाय वृं॥
स्पेशल मुहूर्त: शाम 17:35 से शाम 18:35 तक।


शुभ मुहूर्त: अगर आज आप किसी को प्रपोज़ कर रहे हैं या किसी खास से अपना दिल का हाल बयां करना चाहते हैं तो इसके लिये बेस्ट टाइम है- 10:46-12:27


अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 12:27-14:09


आज आप कोई नया कंस्ट्रक्शन करवा रहे है या कोई नींव रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है- 09:05-10:46


अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सिजेरियन करवाने की सोच रहे हैं तो इसके लिये अच्छा समय रहेगा-12:27-14:09


अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहें है तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा-10:46-12:27


अगर आज आप शेयर बाजार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा-12:27-14:09


अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने की सोच रहे हैं तो इसके लिये शुभ मुहूर्त रहेगा- 10:46-12:27


अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 19:12-20:31


आज अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा- 12:27-14:09


अगर आज आप फाइनेंसियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 19:12-20:31


उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
शिवलिंग पर चढ़ा शहद खाएं।  


गुडलक के लिए: शिवलिंग पर चढ़ी हल्दी को पीला कपड़े में बांधकर रखें।


विवाद टालने के लिए: शिवलिंग पर 2 केले चढ़ाकर 2 गरीब बच्चों को भेंट करें।

  
नुकसान से बचने के लिए: शिवलिंग पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।


प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चड़ी मौली कलाई पर बंधवाएं।


एजुकेशन में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा गोल्डेन रंग का पेन इस्तेमाल करें।


बिज़नेस में सफलता के लिए: नमः शिवाय बोलते हुए वर्कप्लेस की तिजोरी पर हल्दी से तिलक करें।


पारिवारिक खुशहाली के लिए: पूजा घर में बैठकर शिव चालीसा का पाठ करें।

  
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा पीला फूल लवर को भेंट करें। 


मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवालय में शंकर-पार्वती का गठबंधन करवाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Kundli Tv- यहां मिलेगी चार्तुमास से जुड़ी हर एक जानकारी

Niyati Bhandari

Advertising