राष्ट्रपति ने संकटमोचन व मां तारा के दर नवाया शीश
punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 07:16 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शिमला (संतोष): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राजधानी शिमला के दौरे के दौरान मंगलवार को संकट मोचन मंदिर और मां तारा देवी के मंदिर जाकर शीश नवाया और पूजा अर्चना की। मां तारा के दर पर जाने वाली वह पहली राष्ट्रपति है, जबकि संकट मोचन मंदिर में दूसरी राष्ट्रपति रही।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हिमाचल दौरे में प्रमुख धार्मिक स्थल संकट मोचन व तारादेवी मंदिर का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना की। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे, जबकि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी उपस्थित रहे। शाम 5.50 बजे राष्ट्रपति रिज मैदान व मालरोड़ पर टहलने के अलावा 6.35 बजे गेयटी थियेटर में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल रही। राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को तीर्थ स्थल तत्तापानी का भ्रमण भी किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सदस्यों ने सतलुज नदी में राफ्टिंग का भी लुत्फ उठाया।