Sheesh Ganj Gurudwara: गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में लिफ्ट सेवा शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 09:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा ऐतिहासिक गुरूद्वारा सीस गंज साहिब में आने वाली संगत की सहूलियत के लिए लिफ्ट सेवा का उदघाटन गुरूद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई हरनाम सिंह ने गुरू चरणों में अरदास करके किया। इस अवसर पर डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों, सचिव जसमेन सिंह नोनी के अलावा अरमजीत सिंह पिंकी, खालसा हेल्प संस्था के गुरमीत सिंह रोमी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

मीडिया से बातचीत करके हुए अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि गुरू साहिब की अपार कृपा से गुरूद्वारा सीस गंज साहिब में बुजुर्गो व अन्य श्रृद्धालुओं जो सही से दर्शन नहीं कर पाते थे, उनके लिए यह लिफ्ट सेवा आरम्भ की गई है जो कि उपर हाॅल कमरे में प्रवेश द्वार का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रृद्धालुओं को आ रही दिक्कत के मददेनजर ही कमेटी ने फैसला किया कि यहां लिफ्ट लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कमेटी का फैसला है कि संगत को हर सुविधा प्रदान की जाए, जिससे संगत गुरू साहिब के दर्शन आसानी से कर सकें। कालका-काहलों ने इस कार्य को मुक्कमल करने वाले पंथ रत्न बाबा बचन सिंह जी कार सेवा वाले, खालसा हेल्प के गुरमीत सिंह रोमी व इसमें सहयोग करने वाली हर शख्सियत का आभार प्रकट किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News