षटतिला एकादशी पर तिलों का इस्तेमाल करना क्यों हैं ज़रूरी ?

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 03:52 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
वैसे तो हर माह में पड़ने वाली एकादशी विशेष होती है। लेकिन माघ मास के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी की अपनी एक अलग विशेषता बताई गई है और आज इस पवित्र एकादशी का व्रत रखा जाएगा। ये एकादशी बहुत ही शुभ और पवित्र मानी गई है। अपने नाम के मुताबिक ही इस एकादशी में तिलों का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति आज के दिन 6 प्रकार से तिलों का उपयोग करता है, उसे सीधा स्वर्ग की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं  किन तरीकों से तिल का उपयोग किया जा सकता है। 
PunjabKesari, kundli tv
पहला तिल का उबटन- जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करें उसे सुबह उठने के बाद तिल से बना उबटन अपने पूरे शरीर पर लगाना चाहिए।
PunjabKesari, kundli tv
दूसरा तिल से स्नान- उबटन लगाने के बाद पानी में तिल मिलाकर नहाना चाहिए। 

तीसरा तिल से हवन- कहा जाता है कि आज के दिन व्रती को हवन में तिल की आहुतियां भी देने से लाभ मिलता है। 
PunjabKesari, kundli tv
चौथा तिल से तर्पण- शास्त्रों में कहा गया है कि हवन में आहुति देने के साथ-साथ व्यक्ति को तिलों से जर्पण भी करना जरूरी होता है। 

पांचवा तिल का भोजन- आज के दिन भगवान को तिल से बने भोजन का भोग लगाना चाहिए और  अगर आपकी इच्छा जल पीने की हो तो जल में तिल मिलाकर पिएं।
PunjabKesari, kundli tv
छठा तिल का दान- कहते हैं आज के दिन तिल का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो व्यक्ति को तिल का दान जरूर करना चाहिए। 
PunjabKesari, kundli tv
शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग आज के दिन व्रत नहीं कर पा रहे तो वो जितना हो सके तिल का उपयोग अवश्य करें। 
मकर संक्रान्ति पर क्या करें क्या न करें, खिचड़ी के साथ क्या दान करें !(video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News