शारदीय नवरात्रि 2020 : जीवन में चारों ओर होंगे खुशियां ही खुशियां, राशि अनुसार करें ये काम

Sunday, Oct 11, 2020 - 02:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शारदीय नवरात्रि को शुरू होने में अब केवल कुथ ही दिनों का समय है। इसलिए देवी भगवती का स्वागत की तैयारियां अब ज़ोरी शोरो पर हो गई हैं। तो इसी बीच ज्योतिषी और पुजारियों के पास भी अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। लोग इनसे इस दौरान क्या क्या काम करने चाहिए साथ ही साथ ऐसे खास उपायों को बारे में जान रहे हैं जिससे देवी दुर्गा उन पर प्रसन्न हो जाए और उन पर अपनी कृपा करें तथा उनके जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ खुशहाली आए। तो आपको बता दें इस बार आपको कहीं और नहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। जी हां, क्योंकि प्रत्येक नवरात्रि पर्व की तरह इस नवरात्रि भी अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप तक इससे जुड़ी तमाम जानकारी देने वाले हैं। इसी  बीच आज हम आपको बताने हैं कि साल 2020 के इन शारदीय नवरात्रों के दौरान आपको अपनी राशि अनुसार किन मंत्रों या स्तोत्र आजि का पाठ करना चाहिए। तो चलिए देर न करते हुए आपको बताते हैं कि इस बार कैसे आप आसानी से देवी दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं। 

मेष- इस राशि के लोग नवरात्रों के दौरान प्रात:काल उठकर रुद्राष्टक के 11 बार पाठ करें।

वृष- आप लोगों को नवरात्रों के 9 दिनों में देवी-कवच का पाठ करना चाहिए।

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों गणपति-अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए।

कर्क- इस राशि के व्यक्ति प्रातः जल्दी उठकर देवी गौरी की आराधना करें।

सिंह- सिंह वालों आप नवरात्रों में देवी दु्रगा की विशेष कृपा पाने के लिए आदित्य-ह्रदय-स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

कन्या- आप लोग निरंतर गायत्री मंत्र का जप करें। 

तुला- आप लोग इस साल के शारदीय नवरात्रों में नियमित रूप से पूरे 9 दिन श्री-सूक्तम का पाठ करें।

वृश्चिक- इस राशि के व्यक्तियों को नवरात्रों में मंगला-स्तोत्र का पाठ करें।

धनु- धन राशि वाले जातक धनु साई-चरित्र का पाठ कर सकते हैं।

मकर- इस राशि के लोग नवरात्रों में उपवास करें तो इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

कुंभ- खास तौर पर इस राशि के पुरुषों के लिए सुंदपकांड का पाठ करना लाभदायक रहेगा। 

मीन- मीन राशि के जातक नवरात्रों के पूरे नौ के नौ दिन राम-रक्षास्तो‍त्र का पाठ करें।

(नोट- इस बात का खास ख्याल रखें कि नवरात्रि में ये पाठ प्रातःकाल ही करें। )
 

Jyoti

Advertising