हर तरह की Problem से निजात मिल जाएगी, नवरात्रि में ज़रूर करें ये काम

Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रत्येक व्यक्ति की इच्छाएं होती हैं कि। दुनिया भर में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसकी किसी प्रकार की कोई मनोकामना न हो। इन्हीं कामनाओं को पूरा करने के लिए हम मेहनत भी करते हैं। मगर वो कहते हैं न कई बार केवल मेहनत ही नहीं काफी नहीं होती किसी चीज़ को पाने के लिए। कई बार मेहनत के साथ-साथ भगवान की कृपा भी आवश्यक होती है। तो अगर आपके पास भी अब केवल भगवान की कृपा की कमी है तो आपको बता दें आपकी ये कमी भी पूरी होने वाली है। अब आप सोचेंगे कैसे तो आपको बता दें इस बार के नवरात्रि काल में आप मां का आशीर्वाद पा सकते हैं जिससे आपकी सभी अधूरी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। तो आइए जानते है अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आपको क्या व कौन से उपाय करने चाहिए।

रोज़गार हेतु-
इस नवरात्र में अष्टमी एवं नवमी तिथि के दिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करें फिर किसी दुर्गा मंदिर में जाकर माता को लाल रंग की एक चुनरी, जासौन के 21 लाल फूलों की माला पहना दें एवं 11 बत्ती वाला एक दीपक गाय के घी का जला दें।

सुखद दांपत्य हेतु-
जिस नवविवाहित जोड़े की किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है वो इस नवरात्रि काल में पूरी श्रद्धा से किसी भी दिन या नवमी तिथि एक साथ 108 बार निम्न मंत्र का जाप करें साथ ही जलती हुई अग्नि हवन कुंड में गाय घी से आहुतियां दें।

मंत्र-
सब नर करहिं परस्पर प्रीति।
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।

सुयोग्य वर पाने हेतु-
नवरात्रि में उस शिव मंदिर में जाए जहां शिव-पार्वती एक साथ विराजमान हो। फिर गाय के दूध से दोनों का अभिषेक करें और इनका पंचोपचार पूजन (चंदन, पुष्प, धूप, दीप एवं नैवेद्य) करें। पूजन के बाद शिव-पार्वती दोनों का लाल मौली (कलावा) से गठबंधन करके वहीं बैठकर लाल चंदन की माला से नीचे दिए मंत्र का एक हज़ार बार जपें।

मंत्र-
हे गौरी शंकरार्धांगी, यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

सुयोग्य कन्या हेतु- नवरात्रि काल में अष्टमी-नवमी तिथि को ठीक सूर्योदय के समय शिव मंदिर में दूध, दही, घी, शहद और शक्कर का भोग लगाएं या दूध अभिषेक करें। इसके अलावा निम्न मंत्र का जाप करें।

मंत्र-
ॐ नम: शिवाय

Jyoti

Advertising