Shardiya Navratri 2024: देसी व विदेशी फूलों से महक रहा वैष्णो देवी भवन, ट्यूलिप फ्लावर और गुलाबरी फूल निभा रहे अहम भूमिका

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 11:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): नवरात्रों को लेकर वैष्णो देवी भवन पर की गई सजावट भी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही है। श्रद्धालु मां भगवती के दर्शनों के दौरान इस सजावट का लुत्फ उठाते हुए मां भगवती के जयकारे लगाते हुए नमन हेतु गुफा में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं।

इस बार की सजावट में देसी व विदेशी फूलों जैसे ट्यूलिप फ्लावर, गुलाबरी, डेजी, हरा पति, मुराया पति, हाइड्रेंजिया, दिसबुड, किंग प्रोटी, कैप बुकेट, पिन कुशन्स , स्नोबॉल,  इटालियन रुसकस, सिल्वर डॉलर सहित मिनी कयमबीडम जैसे फूलों को प्राथमिकता दी गई है। तो वही इस सजावट में विभिन्न प्रकार के फल जैसे माल्टा, सेब, ऑरेंज, अंगूर, कीवी, मोसमी आदि भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News