Shardiya Navratri 2025: घर में कर लें इस यंत्र की स्थापना, नवरात्रि में मां दुर्गा भर देंगी धन और वैभव का भंडार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि, मां दुर्गा की आराधना का पावन पर्व, हर हिंदू के लिए अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। यह त्योहार न केवल आध्यात्मिक शुद्धि का प्रतीक है बल्कि जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सुख-शांति भी लेकर आता है। इस दौरान, केवल पूजा-पाठ ही नहीं, बल्कि कुछ विशेष यंत्रों की स्थापना से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो धन-धान्य और समृद्धि की वृद्धि करता है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किस यंत्र की स्थापना आपके घर के लिए अत्यंत लाभकारी हो सकती है और क्यों।

PunjabKesari Shardiya Navratri 2025

नवरात्रि में कौन सा यंत्र स्थापित करें ?
नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री यंत्र की स्थापना अत्यंत शुभ मानी जाती है। श्री यंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतिनिधि माना जाता है, जो धन, समृद्धि और शांति प्रदान करती हैं। इस यंत्र में विशेष ज्यामितीय आकृतियां होती हैं, जो ब्रह्मांडीय ऊर्जा का संकलन हैं। श्री यंत्र के स्थापना और नियमित पूजन से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, धन की वृद्धि होती है और समस्त बाधाएं दूर होती हैं।

Benefits of Shri Yantra श्री यंत्र की स्थापना के फायदे

धन-धान्य की प्राप्ति: श्री यंत्र से घर में धन-संपदा का आगमन होता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और अनावश्यक खर्चों से बचाव होता है।

नकारात्मक ऊर्जा का नाश: घर और वातावरण से बुरी और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, जिससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

सफलता और उन्नति: कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है, कारोबार या नौकरी में तरक्की होती है।

स्वास्थ्य लाभ: घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, मानसिक तनाव कम होता है।

शुभ अवसरों में वृद्धि: विवाह, संतान, शिक्षा और अन्य शुभ कार्यों में सफलता मिलती है।

PunjabKesari Shardiya Navratri 2025

श्री यंत्र की स्थापना कैसे करें ?

 पहले अपने घर या पूजा स्थल को अच्छी तरह साफ करें। नवरात्रि के पहले दिन स्नान करके और स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा करें।

 श्री यंत्र तांबे, सोने या चांदी के बने हो सकते हैं। घर में स्थापित करने के लिए तांबे या कागज पर बने यंत्र भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

 नवरात्रि के शुभ दिन या सुबह का प्रातः काल यंत्र स्थापित करने के लिए उत्तम होता है।

PunjabKesari Shardiya Navratri 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News