Shardiya navratri 2020: यहां जानें देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के सबसे सरल उपाय

Thursday, Oct 15, 2020 - 06:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लगातार अपनी वेबसाइट के माध्यम से हम आप तक इस साल के नवरात्रों से जुड़ी लगभग सारी जानकारी देते आ रहे हैं। चूंकि देवी दुर्गा को समर्पित इस त्यौहार का अधिक महत्व है, इसलिए हर कोई इस दौरान देवी भगवती को प्रसन्न करने का इच्छुक होता है। आपकी इसी इच्छा को पूरा करने के हम प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले हम आपको  देवी के नवरात्रों में होने वाली घट स्थापना की पूजा के बारे में बताया तथा इसके अलावा भी हम आपको इससे जुड़ी कई जानकारी दे चुके हैं, जिसमें हम आपको इनकी पूजा से जुडे वास्तु उपाय आदि बता चुके हैं। इसी कड़ी में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि शारदीय नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले 5 सबसे सरल उपायों के बारे में जिन्हें करने के बाद आप पर बहुत ही आसानी से देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त हो सकती है। तो चलिए अधिक देर न करते हुए आपको बताते हैं कि कौन से वो पांच खास उपाय- 

लेकिन उससे पहले जान लें कि शक्ति की उपासना के ये पर्व इस बार 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिस दौरान देवी के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है। जिससे प्रसन्न होकरद देवी धरती पर उन्हें आशीर्वाद देने आती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें नवरात्रि के पहले तीन दिन देवी दुर्गा के  ऊर्जा और शक्ति की उपासना का महत्व होता है, नवरात्रि के चौथे, पांचवें और छठे दिन पर सुख और समृद्धि प्रदान करने वाले देवी लक्ष्मी, सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी सरस्वती की उपासना होती है। अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन कर माता की विदाई की जाती है। 
 

ज्योतिष के साथ-साथ धार्मिक शास्त्रों में नवरात्रों में देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के कई उपाय आदि बताए गए हैं, जिनमें बहुत ही सरल और खास उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं।

नवरात्रों में देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए तथा सुख-संपत्ति के साथ-साथ आरोग्य का आशीर्वाद पाने के लिए इनकी पूजा में लाल रंग के पुष्पों का खास रूप से प्रयोग करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि देवी को लाल रंग के फूल अति प्रिय है। इसके अलावा इन्हें नवरात्रों में इन्हें कमल के फूल भी चढ़ाए जाते हैं। 

इसके अलावा नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है इसका पाठ पूजा में हुई गलतियों से क्षमा मांगने के लिए भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है। अगर किसी जातक से नवरात्रों के दौरान पूजा में कोई गलती हो जाए तो उसे अंत में क्षमा प्रार्थना करते हुए इसका जप करना चाहिए। इससे पूजा संपूर्ण हो जाती है। 

नवरात्रि का पर्व हो या शिवरात्रि या जन्माष्टमी, प्रत्येक धार्मिक पूजा से पहले देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश का आवाह्न करना आवश्यक होता है। इसलिए देवी दुर्गा की पूजा से पहले भी इनकी वंदना करें, साथ ही साथ ही घर के मुख्य दरवाज़े पर स्वास्तिक का निशान ज़रूर बनाएं। इससे उपवास रखने वाले जातकों के व्रत बिना किसी विघ्न के दूर होते हैं और जीवन में आने वाली अन्य रूकावटें भी दूर हो जाती हैं। 

नवरात्रि में कमल के फूल पर बैठी हुई देवी लक्ष्मी की तस्वीर को घर में ज़रूर लगाएं तथा विधि वत इनकी पूजा करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है। 

इन सब के अलावा नवरात्रों में देवी भगवती को लाल रंग का कपड़़ा और कौड़ियां ज़रूर अर्पित करें। बाद में इसी लाल कपड़े में रखी कौड़ियों को अपने घर के धन स्थल पर रखें। 

Jyoti

Advertising