Shardiya Navratri 2020: अपने लग्न अनुसार करें इन मंत्रों का उच्चारण, शारीरिक कष्ट से मिलेगी राहत

Saturday, Oct 17, 2020 - 11:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नवरात्रि का पर्व प्रांरभ हो चुका है। देश के लगभग हर हिस्से में इसकी धूम देखने को मिल रही है, हालांकि कोरोना के कारण इस साल की धूम-धाम कुछ अलग है। मगर इस दौरान माता रानी के भक्तों की श्रद्धा में किसी तरह की कोई कमी नहीं हुई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि का पर्व सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। यही कारण है कि साल में आने वालले शारदीय तथा चैत्र दोनों ही नवरात्रि पर लोग पूरी श्रद्धा विश्ववास एवं विधि वत तरीके से इनकी पूजा करते हैं। चूंकि ये पर्व देवी दुर्गा का त्यौहार है और इस दौरान नव दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती इसलिए इस दौरान न देवी दुर्गा से जुड़े कई तरह के उपाय किए जाते हैं साथ ही साथ इनके विभिन्न मंत्रों का जाप किया जाता है। इसी कड़ी में पहले हमने आपको आपकी राशि अनुसार मंत्रों के बारे में जानकारी दे चुके हैं। जिसके बाद आज हम आपको आपकी राशि तथा लग्न के अनुसार किन मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए। 

मेष लग्न- ॐ विंध्यवासिनी नम:।
वृषभ लग्न- ॐ महाविद्या नम:।
मिथुन लग्न- ॐ त्रिपुरा नम:।
कर्क लग्न- ॐ सुगोत्रा नम:।
सिंह लग्न- ॐ मृडानी नम:।
कन्या लग्न- ॐ सुखदिता नम:।

तुला लग्न- ॐ कोपना-कृति नम:।
वृश्चिक लग्न- ॐ स्वर्ग-गति नम:।
धनु लग्न- ॐ भवप्रीता नम:।
मकर लग्न- ॐ पुरवासिनी नम:।
कुंभ लग्न- ॐ वसुधाकारा नम:।
मीन लग्न- ॐ शुभा नम:।

ध्यान रहे अगर इन मंत्रों का उच्चारण नवरात्रि के प्रथम दिन से शुरू करें तो पूरे नौ दिन तक यानि नवरात्रि पर्व के समापन तक निरंतर रूप में जपें। मान्यता है इन मंत्रों के जाप कई तरह का लाभ दिलाता है। इससे व्यक्ति को जीवन में अधिकतर शारीरिक कष्ट व मानसिक परेशानी से नहीं जूझना पड़ता। 

Jyoti

Advertising