कोविड गाइडलाइंस के नियमों के साथ भक्त कर पाएंगे मां दुर्गा के दर्शन

Thursday, Oct 07, 2021 - 11:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा के आगमन के लिए राजधानी के घरों में लोगों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं दिल्ली के सभी छोटे-बड़े मंदिरों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए भक्तों के लिए खोल दिया गया है। मंदिर प्रशासन द्वारा झंडेवालान देवी मंदिर, कालकाजी मंदिर व छत्तरपुर मंदिर को बेहद खूबसूरत फूलों व रंगीन बल्बों से सजाया गया है। वहीं भक्तों के दर्शन के साथ ही कई प्रकार की विशेष तैयारियां भी की गईं हैं। आइए जानते हैं कि क्या तैयारियां हैं मंदिरों में।

प्राचीन झंडेवाली देवी मंदिर
झंडेवाली देवी मंदिर के सचिव कुलभूषण आहुजा ने बताया कि गाइडलाइंस के अनुसार तैयारियां पूरी हैं भक्त दर्शन तो कर पाएंगे लेकिन प्रसाद व अन्य भेंट चढ़ानें की मनाही रहेगी। बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर के प्रत्येक द्वार पर चरण पादुका स्टैंड बनेंगे, जहां भक्त अपने जूते-चप्पल रख सकेंगे। भक्तों के वाहन रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में नि:शुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिन की निगरानी पुलिस के सहयोग से विशेष रूप से बने एक कंट्रोल रूम से की जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर ध्यान रखा जा सके। नवरात्र के समय हर वर्ष अलग-अलग स्थानों से भक्त मां की ज्योत लेने आते हैं उनकी हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया जाएगा।

Niyati Bhandari

Advertising