26 अक्तूबर को शनि बदलेंगे घर, उनके वार से बचा सकते हैं केवल हनुमान

Monday, Oct 23, 2017 - 12:22 PM (IST)

26 अक्तूबर को शनि अपना घर बदलने जा रहे हैं। ज्योतिष विद्वान इसे ग्रह मंडल की बड़ी घटना मानते हैं। वैसे तो नव ग्रह का अपना-अपना महत्व है, वह किसी न किसी रूप में जीवन को प्रभावित करते हैं लेकिन शनि का शुभ-अशुभ प्रभाव खास मायने रखता है। हनुमान जी को प्रसन्न कर शनि देव के हर वार से बचा जा सकता है।मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के खास उपाय करने के लिए आदर्श दिन माने गए हैं।


हनुमान जी के मंदिर में बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें, गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में आ रहे संकटों का नाश होगा।


राम नाम का जाप करने से शनि से संबंधित हर प्रकार के दोषों का प्रभाव कम होता है।


घर में शनि यंत्र की स्थापना करें व सभी पारिवारिक सदस्य मिलकर पूजन करें।  प्रतिदिन यंत्र के आगे कड़वे तेल का दीपक अर्पित करें। शनि का प्रकोप शांत होगा।


बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाने से प्रतिकुल होंगे शनि।


काले धागे को माला की तरह गले में पहनें, शुभ होंगे शनि।


किसी विद्वान से लाल चंदन की माला को अभिमंत्रित करवाकर गले में धारण करने से शनि दोष से मुक्ति मिलेगी।


रूद्राक्ष की माला से इन मंत्रों का जाप करेंगे तो शीघ्र लाभ होगा-
वैदिक मंत्र- ऊं शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:।

 

लघु मंत्र- ऊं ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।


हनुमान मंत्र- श्री हनुमते नमः


हनुमान जी के चरणों से सिंदूर लेकर अपने मस्तक पर तिलक करें।


तुलसी के पत्तों की माला हनुमान जी को पहनाएं।

Advertising